क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बजट 2020: वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पढ़ी वह कविता जिसने कभी कश्‍मीर में भरा था जोश

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण आज सदन में देश का आम बजट पेश कर रही हैं। यह इस दशक का पहला आम बजट है और सरकार के अलावा नागरिकों के लिए भी काफी खास है। बजट भाषण के दौरान वित्‍त मंत्री ने जम्‍मू कश्‍मीर पर लिखी एक कविता का जिक्र भी किया। इस कविता का कश्‍मीर के लोकप्रिय कवि दीनानाथ कौल ने लिखा था।

Recommended Video

Untitled

क्‍या थी कविता

क्‍या थी कविता

वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कश्‍मीरी भाषा में इस कविता को पढ़ा था और फिर हिंदी में इसका अनुवाद पढ़कर सुनाया था। हिंदी में यह कविता कुछ इस तरह से थी, 'हमारा वतन खिलते हुए शालीमार बाग जैसा, हमारा वतन डल झील में खिलते हुए कमल जैसा, नौजवानों के गर्म खून जैसा, मेरा वतन तेरा वतन, हमारा वतन, दुनिया का सबसे प्‍यारा वतन।' दीनानाथ कौल को देश के प्रतिष्ठित साहित्‍य अकादमी अवॉर्ड से सम्‍मानित किया गया था।

नदीम उपनाम से लिखते थे कविता

नदीम उपनाम से लिखते थे कविता

दीनानाथ कौल का उपनाम नदीम था और इसी नाम से उनकी कविताएं प्रकाशित होती थी। उन्‍हें कश्‍मीर के 20वीं सदी के प्रगतिशाली कव‍ि होने का दर्जा हासिल है। 18 मार्च 2016 को श्रीनगर में जन्‍में दीनानाथ ने कश्‍मीर में आधुनिक कश्‍मीरी कविता का दौर शुरू किया था। वह कश्‍मीरी भाषा बोलते थे। शुरुआत में उन्‍होंने हिंदी और उर्दू में कविताएं लिखीं। कवियों के बड़े ग्रुप पर उनका प्रभाव आसानी से देखा जा सकता था। जो कविता सीतारमण ने पढ़ी, कहते हैं कि वह डोगरा समुदाय को प्रोत्‍साहित करने के मकसद से लिखी गई थी।

सात अप्रैल 1988 को निधन

सात अप्रैल 1988 को निधन

दीनानाथ ने गीतों पर आधारित कुछ नाटक भी लिखे थे जिसमें वितास्‍ता (झेलम नदी), सफर ता शेहजार (द जर्नी एंड द शेड), हीमल ता नाएगेराई (हीमल और नागराज) जैसे लोकप्रिय नाटक शामिल हैं। उनका सबसे लोकप्रिय प्रकाश बोंबुर ता यामबेरजाल था जिसे सबसे पहले कश्‍मीरी भाषा में प्रकाशित किया गया था। सात अप्रैल 1988 को उनका निधन हो गया था। उन्‍होंने करीब 150 कविताएं लिखी थीं।

'बुम्‍बरो बुम्‍बरो' से जुड़ा विवाद

'बुम्‍बरो बुम्‍बरो' से जुड़ा विवाद

साल 2000 में रिलीज फिल्‍म 'मिशन कश्‍मीर' का हिट गाना 'बुम्‍बरो बुम्‍बरो' भी दीनानाथ कौल नदीम की ही रचना से प्रभावित था। हालांकि फिल्‍ममेकर विधु विनोद चोपड़ा इस गाने की वजह से मुसीबत में आ गए थे। दीनानाथ के बेटे शांतिवीर कौल ने चोपड़ा पर अपने पिता की रचना को चोरी करने का आरोप लगाया था। उन्‍होंने मांग की थी कि इस गाने को फिल्‍म से हटा दिया जाए। मगर इस गाने को नहीं हटाया गया और यह गाना आज भी काफी पॉपुलर है।

Comments
English summary
Budget 2020: Finance Minister Nirmala Sitharaman recites a poem on Kashmir by Dinanath Kaul in Parliament.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X