BSNL लेकर आया शानदार ऑफर, 129 रुपये में मिलेगा कई OTT प्लेटफॉर्म का मजा
नई दिल्ली। BSNL Rs 129 add on pack, सरकारी स्वामित्व वाली टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने ब्रॉडबैंड प्लान के लिए एक ऐड-ऑन पैक पेश किया है। बीएसएनएल ने अपने ब्रॉडबैंड प्लान(BSNL broadband) की खरीद पर बेहद ही किफायती दरों पर ओटीटी बेनफिट्स देना शुरू कर दिया है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी को ब्रॉडबैंड कैटेगिरी में एयरटेल(Airtel) और जियो(Jio) जैसी प्राइवेट कंपनियों से कड़ी टक्कर मिल रही है। इस पैक में वूट सिलेक्ट (Voot Select), सोनी एलआईवी स्पेशल (SonyLIV Special), जी5 जैसे कई ओटीटी प्लेटफॉर्म मिलेंगे। बीएसएनएल सीधे प्राइवेट कंपनियों को टक्कर देगी।

BSNL सिर्फ 129 रुपये के ब्रॉडबैंड प्लान पर दे रही कई बेनफिट्स
अभी तक बीएसएनएल के फाइबर प्लान में ओटीटी (ओवर-द-टॉप) बेनिफिट नहीं मिलते थे, लेकिन अब बीएसएनएल ने 129 रुपए का किफायती ऐड-ऑन पैक पेश किया है। जिसके जरिए कंपनी के ब्रॉडबैंड प्लान में कई OTT प्लैटफॉर्म का फायदा मिलेगा। बीएसएनएल ने ओटीटी ऐड-ऑन पैक को दो कीमत के साथ लॉन्च किया है। पहले तीन महीनों के लिए पैक खरीदने पर 129 रुपए प्रति महीने देना होगा। पहले तीन महीने खत्म होने के बाद दाम बढ़कर 199 रुपए प्रति महीने हो जाएगा।

ये ओटीटी प्लेटफॉर्म मिलेंगे
इस प्लान को खास कर वर्क्र फ्रॉम होम यूजर्स के लिए बनाया गया है। ऐड-ऑन पैक के साथ यूजर्स को वूट सेलेक्ट (Voot Select), सोनी लिव स्पेशल, जी5, YuppTV लाइव, YuppTV (फर्स्ट-डे फर्स्ट शो) और YuppTV मूवी का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। बीएसएनएल के सभी सर्किल में यह ब्रॉडबैंड OTT पैक उपलब्ध होगा। ऐड-ऑन पैक 18 जनवरी, 2021 से मिलना शुरू हो जाएगा। बीएसएनएल के भारत फाइबर ग्राहक और सामान्य ब्रॉडबैंड ग्राहक 18 जनवरी से OTT ऐड-ऑन पैक खरीद पाएंगे।

OTT प्लेटफॉर्म्स का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन
खास बात ये कि ऑफर के तहत यूजर उपलब्ध कराए गए OTT प्लेटफॉर्म्स का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन पा सकेंगे। जाहिर है कि एयरटेल और जियो की तरफ से पहले ही ब्रॉडबैंड प्लान के साथ बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के OTT बेनिफिट्स दिए जाते हैं। ऐसे में जियो और एयरटेल को इस मार्केट में बीएसएनल कड़ी टक्कर देने के लिए उतर गया है। बीएसएनएल हाल ही में उपयोगकर्ताओं को स्ट्रीमिंग लाभ देने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।

हाल में लॉन्च किए ये खास ऑफर
बीएसएनएल ने पिछले महीने अपने 1,999 रुपये के प्रीपेड प्लान में कुछ बदलाव किये थे। वार्षिक प्रीपेड प्लान अब 60 दिनों की लोकधुन सदस्यता और इरोज़ नाउ की सदस्यता 365 दिनों के लिए पेश कर रहा है। प्रीपेड प्लान 100 एसएमएस के साथ 3GB डेली डेटा प्रदान करता है। आपको बता देते है कि बीएसएनएल का 90 दिनों की वैलिडिटी वाला एक अन्य ब्रॉडबैंड प्लान 4 जनवरी 2021 से शुरू हुआ था, इसमें भी कंपनी की ओर से आपको कुछ प्रमोशनल ऑफर दिए जा रहे है।

ये ऑफर भी हैं शानदार
बीएसएनएल के चुनिंदा फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान ‘सुपरस्टार 300GB ( 779 रुपये प्रति महीने), ‘सुपरस्टार 500GB ( 949 रुपये प्रति महीने), ‘फाइबर Premium' ( 999 रुपये प्रति महीने) और ‘फाइबर Ultra' (1,499 रुपये प्रति महीने) में डिज्नी+हॉटस्टार प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन फ्री ऑफर किया जाता है।
Tandav Web Series के इस सीन पर क्यों मचा है 'तांडव', जानिए असली कहानी