क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

म्यांमार की बहादुर जनता ने सेना के आतंक के युग को नकार दिया है: अमेरिका

अमरीका, ब्रिटेन और यूरोपियन यूनियन के अधिकारियों ने म्यांमार में शनिवार को हुई हिंसा की भर्त्सना की है. इस दौरान 90 से ज़्यादा लोग मारे गए हैं.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
म्यांमार
Reuters
म्यांमार

म्यांमार में शनिवार को 'ऑर्म्ड फ़ोर्सेज़ डे' के मौक़े पर सुरक्षाबलों और प्रदर्शनकारियों के बीच ज़बर्दस्त झड़पें हुई हैं. असिस्टेंस एसोसिएशन फ़ॉर पॉलिटिकल प्रिज़नर्स (एएपीपी) ने स्थानीय समयानुसार शनिवार शाम तक के आंकड़े जुटाकर बताया है कि सुरक्षाबलों की गोलियों से 90 से ज़्यादा प्रदर्शनकारी मारे गए हैं जिनमें बच्चे भी शामिल हैं. अमेरिका, ब्रिटेन और यूरोपियन यूनियन के अधिकारियों ने म्यांमार में शनिवार को हुई हिंसा की भर्त्सना की है.

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन ने ट्वीट किया है, "बर्मा के सुरक्षाबलों के ज़रिए किए गए ख़ून-ख़राबे से हमलोग स्तब्ध हैं. ऐसा लगता है कि मिलिट्री जुनटा कुछ लोगों की सेवा करने के लिए आम लोगों की ज़िंदगी क़ुर्बान कर देगी. मैं पीड़ितों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं भेजता हूं. बर्मा की बहादुर जनता ने सेना के आंतक के युग को नकार दिया है."

https://twitter.com/SecBlinken/status/1375919200364036101

ब्रितानी राजदूत डेन चग ने एक बयान में कहा है कि ''सुरक्षाबलों ने निहत्थे नागरिकों पर गोलियां चलाकर अपनी प्रतिष्ठा खो दी है.'' अमरीकी दूतावास का कहना है कि सुरक्षाबल 'निहत्थे आम नागरिकों की हत्या' कर रहे हैं.

प्रदर्शनकारी
Reuters
प्रदर्शनकारी

इससे पहले सैन्य प्रमुख मिन आंग लाइंग ने शनिवार को नेशनल टेलीविज़न पर अपने संबोधन में कहा कि वे 'लोकतंत्र की रक्षा' करेंगे और वादा किया कि देश में चुनाव कराए जाएंगे. लेकिन चुनाव कब कराए जाएंगे, इस बारे में सैन्य प्रमुख मिन आंग लाइंग ने कुछ नहीं बताया.

सैन्य प्रमुख मिन आंग लाइंग
Getty Images
सैन्य प्रमुख मिन आंग लाइंग

उन्होंने कहा कि सेना को सत्ता में आना पड़ा क्योंकि लोकतांत्रिक तरीक़े से चुनी गईं नेता आंग सांग सू ची और उनकी पार्टी ने 'ग़ैर-क़ानूनी कार्य' किए थे. उन्होंने ये नहीं बताया कि सेना को प्रदर्शनकारियों पर गोलियां चलाने के आदेश दिए गए हैं या नहीं. हालांकि इससे पहले उन्होंने दावा किया था कि गोलियां प्रदर्शनकारियों की तरफ़ से चलाई जा रही हैं. म्यांमार को बर्मा के नाम से भी जाना जाता है. ये देश वर्ष 1948 में ब्रिटेन से आज़ाद हुआ और उसके बाद अधिकतर वर्षों तक सैन्य शासन के अधीन रहा.

म्यांमार
Reuters
म्यांमार

म्यांमार में इस साल फ़रवरी में सेना ने तख़्ता पलट किया और सत्ता पर क़ाबिज़ हो गई. तब से सेना विरोधी प्रदर्शनों में 400 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं.

म्यांमार
Reuters
म्यांमार

सरकारी टेलीविज़न ने शुक्रवार को चेतावनी देते हुए कहा कि लोगों को बीते दिनों हुई मौतों से सबक़ लेना चाहिए कि उन्हें भी सिर या पीछे से गोली लग सकती है.

म्यांमार
Reuters
म्यांमार

शनिवार को म्यांमार में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए हैं जबकि सेना ने प्रदर्शनकारियों के ख़िलाफ़ सख़्ती से पेश आने की चेतावनी पहले ही दे दी थी.

म्यांमार
Reuters
म्यांमार

म्यांमार के प्रमुख शहरों ख़ासतौर पर रंगून में प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए सुरक्षाबलों ने काफ़ी तैयारी की थी. एक पत्रकार ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया कि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर गोलियां चलाई हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=2bRfTjBfv8M

म्यांमार क्या फिर से 1988 का इतिहास दोहरा रहा है?

म्यांमार में महिलाओं के लिए विरोध का हथियार बना 'अशुद्ध' कपड़ा

आंग सान सू ची सेना का बचाव किया करती थीं लेकिन अब क्या करेंगी?

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Officials of the United States, Britain and European Union have condemned the violence in Myanmar on Saturday. More than 90 people have died during this period.
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X