क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

MiG-21 Crash: शहादत के आगे बौनी हुई 'इंसानियत'! बॉलीवुड एक्ट्रेस के भाई ने सुनाई दास्तां

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 30 जुलाई। भारतीय वायुसेना का विमान MIG-21 ट्रेनिंग फ्लाइट के दौरान 28 जुलाई को क्रैश हो गया। हादसे में पायलट विंग कमांडर एम राणा और फ्लाइट लेफ्टिनेंट अद्वितीय बल शहीद हो गए। उनके पार्थिव शरीर को लेने जो फ्लाइट राजस्थान पहुंची थी उसमें में लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) एचएस पनाग के बेटे और बॉलीवुड एक्ट्रेस गुल पनाग के भाई शेरबीर पनाग भी बैठे थे।

प्लेन में शहीद परिवार का अनुभव

प्लेन में शहीद परिवार का अनुभव

फ्लाइट लेफ्टिनेंट बल के परिवार को एक दर्दनाक अनुभव था जब वे दिल्ली-जोधपुर विमान में थे। वे उनके परिजन उसके शव को प्राप्त करने राजस्थान गए थे। लेफ्टिनेंट बल का परिवार शुक्रवार को उनका पार्थिव शरीर लेने राजस्थान पहुंचा उसी फ्लाइट में लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) एचएस पनाग के बेटे और बॉलीवुड एक्ट्रेस गुल पनाग के भाई शेरबीर पनाग भी यात्रा कर रहे थे।

पूर्व सैनिक के बेटे ने साझा किया अनुभव

पूर्व सैनिक के बेटे ने साझा किया अनुभव

शेरबीर पनाग ने अपना अनुभव साझा करते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि 'मैं दिल्ली से जोधपुर जाने वाली इंडिगो 6E फ्लाइट में था. फ्लाइट लेफ्टिनेंट बल का परिवार 3 लाइन में मेरे बगल में बैठा था। जैसे ही विमान उतरा तो कैप्टन ने सभी से अनुरोध किया कि वे बल फैमिली को तेजी से उतरने की परमिशन दें। लाइन 1 और 2 में मौजूद सभी लोगों ने इस घोषणा को नहीं माना।'

प्लेन में शहीद के परिवार ऐसे मिली जगह

प्लेन में शहीद के परिवार ऐसे मिली जगह

पनाग ने आगे कहा 'मुझे और कुछ यात्रियों को तेजी से चिल्लाना पड़ा, ताकि लोगों को बैठाया जा सके और बल परिवार को पहले जाने दिया जा सके। अपने देश के पुरुषों और महिलाओं को इस तरीके से बहरे, स्वार्थी तरीके से व्यवहार करते देखना बिल्कुल चौंकाने वाला था। यह बलिदान के प्रति हमारे सम्मान की वास्तविकता दिखाती है।'

घटना पर रक्षा मंत्री रिएक्शन

घटना पर रक्षा मंत्री रिएक्शन

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दुर्घटना के संबंध में वायु सेना प्रमुख वी आर चौधरी से बात की। उन्होंने ट्वीट किया, 'राजस्थान के बाड़मेर में वायु सेना के मिग-21 ट्रेनर विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से दो वायु योद्धाओं के प्राण गंवाने से बेहद दुखी हूं.' उन्होंने कहा, 'देश के प्रति उनकी सेवा को कभी भुलाया नहीं जाएगा। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदना उनके परिजनों के साथ हैं।'

प्रशिक्षण उड़ान पर था मिग-21

प्रशिक्षण उड़ान पर था मिग-21

विमान विमान MIG-21 राजस्थान के बाड़मेर जिले के बायतू इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। हादसे में बुरी तरह घायल हुए विंग कमांडर एम राणा और फ्लाइट लेफ्टिनेंट अदितिया बल की मृत्यु हो गई। वायुसेना के अनुसार दो सीटों वाला मिग-21 विमान प्रशिक्षण उड़ान पर था। ये हादसा बाड़मेर में 28 जुलाई की रात में करीब 9:10 बजे हुआ था।

सावधान! संभाल कर खाएं चाइनीज फॉस्ट फूड, कॉकरोच को प्याज बता रहा ये चीनी फूड आउटलेटसावधान! संभाल कर खाएं चाइनीज फॉस्ट फूड, कॉकरोच को प्याज बता रहा ये चीनी फूड आउटलेट

Comments
English summary
Bollywood actress Brother Comment on M Rana and Lieutenant Advitiya mortal remains in MiG-21 Crash
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X