क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

IPL सट्टेबाजी मामला: सरकारी गवाह बने अभिनेता अरबाज खान और प्रोड्यूसर पराग संघवी

By Ankur Kumar Srivastava
Google Oneindia News

मुबंई। बॉलीवुड अभिनेता अरबाज खान ने आईपीएल सट्टेबाजी मामले में सरकारी गवाह बनने को तैयार हो गए है। अरबाज के साथ ही साथ फिल्‍म प्रोड्यूसर पराग सांघवी ने भी सरकारी गवाह बनने का फैसला किया है। अरबाज खान ने इस बात को कबूल किया है कि उन्‍होंने ना सिर्फ सट्टेबाजी की, बल्‍क‍ि हाल ही खत्‍म हुई सीरीज में एक बड़ी राशि भी गंवाई। सरकारी गवाह बनना अरबाज को इस मामले में कार्रवाई में सजा से छूट दिला सकता है। आपको बता दें कि ठाणे एईसी की टीम अरबों रुपये की सट्टेबाजी से जुड़े मामले में पिछले पांच-छह वर्षो से जांच कर रही है।

IPL सट्टेबाजी मामला: सरकारी गवाह बने अभिनेता अरबाज खान और प्रोड्यूसर पराग संघवी

अरबाज को पहले एईसी ने समन जारी किया और फिर शनिवार को जांच के दौरान उन्हें सटोरिए सोनू जालान उर्फ सोनू बाटला से आमना-सामना करवाया। जालान को ठाणे से पांच दिन पहले गिरफ्तार किया गया था। इससे पहले चार अन्य सटोरियों को मई में गिरफ्तार किया गया था। जालान ने एक डायरी में अरबाज का नाम और आईपीएल सट्टेबाजी में संलिप्त उसके व अन्य लोगों के साथ फोटो भी दिखाई थी। बता दें कि सोनू ने मुंबई के एक और बुकी प्रेम तनेजा और अपने बिजनेस पार्टनर जूनियर कोलकाता के साथ मिलकर श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट मैच फिक्स किया था। इस मैच को फिक्स करने के लिए तीनों ने श्रीलंका जाकर पिच क्यूरेटर को पैसा दिया था।

इस मैच में एक ही दिन में 21 विकेट गिरे थे। सोनू ने 2016 में पाकिस्तान के वेटरन क्रिकेटर्स की एक घरेलू मैच भी फिक्स किया था। गौरतलब है कि सोनू जालान ने पूछताछ में साजिद खान का नाम भी लिया है। उसने कहा है कि साजिद खान सात साल पहले क्रिकेट मैचों पर सट्टा लगाते थे। साजिद खान अभिनेता भी हैं और उन्होंने हे बेबी, हाउसफुल, हाउसफुल-2 जैसी फिल्मों का निर्देशन भी किया है।

Comments
English summary
Actor Arbaaz Khan and film producer Parag Sanghvi are likely to record their statement before a judicial magistrate and would be made the prime witnesses in the multi-million betting racket, city police claimed on Tuesday.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X