क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राजीव त्यागी को जहर देकर मारा गया, मौत के लिए जिम्मेदार बताए जाने पर बोले पात्रा

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। कांग्रेस के प्रवक्‍ता राजीव त्‍यागी की मौत के बाद से बीजेपी प्रवता संबित पात्रा पर लगातार आरोप लग रहे हैं। कांग्रेस का कहना है कि डिबेट शो में पात्रा ने राजीव त्यागी को इंगित करते हुए अमर्यादित, जातिगत एवं धार्मिक टिप्पणी की, जिसका त्यागी पर बेहद गहरा असर पड़ा और नतीजन उस डिबेट के कुछ वक्‍त बाद ही हृदयाघात होने से उनकी मृत्यु हो गई। हाल ही में जी न्यूज़ के शो "ताल ठोक के" पर भी बीजेपी प्रवक्ता पर जब इसे लेकर आरोप लगे तो वह बुरी तरह से भड़क गए। पात्रा ने तल्ख तेवर दिखाया और कहा कि पॉलिटिकल स्‍कोर के लिए राजीव त्‍यागी को जहर देकर मार दिया गया।

patra

इस डिबेट शो का एक अंश सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। शो में समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता घनश्याम तिवारी ने बहस के दौरान उनसे कहा कि उनके शब्दों के कारण ही राजीव त्यागी की मौत हुई है ,उन्हें जाकर त्यागी के परिवार से माफी मांगनी चाहिए। उन्हें बार-बार जयचंद कहकर उनकी जान ले ली गई। सपा प्रवक्ता से ये बातें सुन संबित भड़क गए। संबित पात्रा ने गुस्से में घनश्याम तिवारी को कहना शुरू कर दिया कि, 'आप भी जयचंद हो। अगर मैं ये कहूं की राजीव त्यागी को पॉलिटिकल स्कोर के लिए ज़हर देकर मर दिया गया, आप लोगों ने उन्हें जहर दिया, तो क्या होगा। मुझे हत्यारा कहा आपने, मैं कहता हूं राजीव त्यागी की मौत की पोस्टमॉर्टम के बिना आप कैसे कह सकते है कि उनकी हत्या की गई।'

संबित पात्रा ने अपना बचाव करते हुए इस बात पर खूब जोर दिया कि राजीव त्यागी की बॉडी का पोस्टमॉर्टम क्यों नहीं किया गया। आगे उन्होंने कहा कि राजीव त्यागी मेरे मित्र थे और हम हर दिन प्रवक्ता के नाते अपना काम करते थे। कांग्रेस की महिला प्रवक्ता रागिनी नायक ने भी डिबेट का ये वीडियो पोस्ट करते हुए संबित पात्रा पर निशाना साधा रागिनी नायक ने लिखा-झूठे इल्जामों और बद्ज़ुबानी से उकसाने का षड़यंत्र रचने वाले संबित पात्रा की निर्लज्जता देखिये.. अपनी कटु वाणी और पाखंड पर पश्चाताप करने के बजाये, राजीव त्यागी जी के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करने के बजाये,कह रहे हैं कि उन्हें ज़हर दे कर मार डाला गया!

स्‍वतंत्रता दिवस पर कैलिफोर्निया असेंबली ने सुशांत सिंह राजपूत को किया सम्‍मानित, देखिए सर्टिफिकेट और जानिए क्‍योंस्‍वतंत्रता दिवस पर कैलिफोर्निया असेंबली ने सुशांत सिंह राजपूत को किया सम्‍मानित, देखिए सर्टिफिकेट और जानिए क्‍यों

Comments
English summary
BJP Spokesperson Sambit Patra get angry over being accused of Rajiv Tyagi death, says- Its Murder.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X