क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मंत्रीमंडल विस्तार को लेकर भाजपा-शिवसेना में ठनी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानि रविवार को कैबिनेट का विस्तार करने जा रहे है। लेकिन इस कैबिनेट विस्तार से पहले ही शिवसेना ने ने भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। शिवसेना ने भाजपा को साफ कर दिया है कि अगर उनके मंत्रियों के नाम पर मुहर नहीं लगती है तो वो कल होने वाली कैबिनेट विस्तार में हिस्सा नहीं लेंगी।

modi-uddhav

शिवसेना ने अनिल देसाई के नाम को मंत्री बनाए जाने के लिए आगे किया है। वहीं भाजपा ने अनिल देसाई को मंत्री पद नहीं देने के संकेत दिये हैं। इसके साथ ही शिवसेना ने भाजपा से महाराष्ट्र में गठबंधन पर फैसला लेने की बात कही है। सूत्रों की मानें तो शिवसेना ने तल्ख शब्दों में भाजपा को अल्टीमेटम दे दिया है।

गौरतलब है कि मंत्रिमंडल विस्तार के लिए भाजपा ने शिवसेना से दो सांसदों के नाम देने के लिए कहा था। जिसपर शिवसेना और भाजपा में बात बनती नहीं दिख रही है। शिवसेना ने जिन नामों को मंत्री बनाने के लिए आगे बढ़ाया है उनपर भाजपा राजी नहीं है। ऐसे में सूत्रों के मुताबिक शिवसेना भाजपा से गठबंधन तोड़ने का मन बना रही है।

वहीं शिवसेना के मंत्री अनंत गीते ने भी प्रधानमंत्री से मिलने का समय मांगा है। लेकिन अभी तक उन्हें मिलने का समय नहीं दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक नेता विपक्ष के ऐलान के बाद शिवसेना एनडीए से अपने मंत्रियों को हटा सकती है। शिवसेना का कहना है कि गठबंधन पर आखिरी फैसले के बाद ही मंत्रिमंडल विस्तार में शामिल होंगे।

Comments
English summary
BJP-Shivsena rift grows for ministerial post in cabinet expansion, coalition may break
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X