क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

karnataka विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा का बड़ा दांव, बोम्‍मई सरकार बढ़ाने जा रही एससी, एसटी आरक्षण

karnataka विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा का बड़ा दांव, बोम्‍बई सरकार बढ़ाने जा रही एससी, एसटी आरक्षण

Google Oneindia News

Karnataka SC and ST Reservation Quota: कर्नाटक में अगले साल की शुरूआत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इस चुनाव से पहले कर्नाटक की भाजपा सरकार ने बड़ा फैसला किया है। कर्नाटक मुख्‍यमंत्री बसवराज बोम्‍मई ने संवैधानिक संशोधन की मांग के बाद अनुसूचित जाति और जन जाति यानी एससी, एसटी के लिए आरक्षण कोटा बढ़ाने का फैसला किया है।

basavraj

सीएम बसवराज ने बताया कि राज्य सरकार सैद्धांतिक रूप से एससी के लिए मौजूदा कोटे में 2 प्रतिशत कोटा और एसटी के लिए 4 प्रतिशत का कोटा बढ़ाने के लिए सहमत हुई है। शनिवार की कैबिनेट की विशेष बैठक में आरक्षण बढ़ाने पर फैसला लिया जाएगा।

karntkacm

ध्‍यान देने वाली बात ये है कि कर्नाटक की भाजपा सरकार ये फैसला ऐसे समय में आया है जब प्रदेश की प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा कर्नाटक में कुछ दिन पहले पहुंच चुकी है। जिसमे राहुल गांधी के साथ सोनिया गांधी भी जुड़ चुकी हैं।

जानें वर्तमान समय में कर्नाटक में कितना है आरक्षण

गौरतलब है कि वर्तमान समय में कर्नाटक में ओबीसी के लिए 32 प्रतिशत और एससी के लिए 15 प्रतिशत और एसटी के 3 प्रतिशत कोटा है। कुल मिलाकर कोटा 50 प्रतिशत है। जो बोम्‍बई सरकार के इस फैसले के बाद कर्नाटक में आरक्षण की कोटा कैप 50 प्रतिशत से 56 प्रतिशत हो जाएगा।

सीएम ने बताया क्‍यों ले रहे ये फैसला

बैठक के बाद मीडिया से मुखातिब कर्नाटक सीएम बोम्मई ने कहा कि हाई कोर्ट के रिटायर्ड न्यायाधीश नागमोहन दास की अध्यक्षता वाली एक समिति ने अनुसूचित जाति के लिए 15% से 17% और एसटी के लिए 3% से 7% तक आरक्षण बढ़ाने की सिफारिश की थी।

कानून मंत्री ने जानें क्‍या कहा

वहीं इस प्रदेश सरकार के इस फैसले पर कर्नाटक राज्‍य के कानून और संसदीय मामलों के मंत्री जेसी मधुस्वामी ने कहा कि इसके लिए विधानसभा में प्रस्‍वाव लाएंगे और विधेयक पारित किया जाए। उन्‍होंने कहा हमारी सरकार एससी, एसटी के लिए 50 प्रतिशत से अधिक आरक्षण बढ़ाना चाह रही है। हालांकि उन्‍होंने साफ किया कि अन्य पिछड़े समुदायों को उतना ही आरक्षण मिलेगा जितना अभी तक मिल रहेगा।

Sahar Afsha कौन हैं जिन्‍होंने सना खान के बाद इस्‍लाम के लिए छोड़ी फिल्म इंडस्‍ट्री, पकड़ी अल्‍लाह की राहSahar Afsha कौन हैं जिन्‍होंने सना खान के बाद इस्‍लाम के लिए छोड़ी फिल्म इंडस्‍ट्री, पकड़ी अल्‍लाह की राह

Comments
English summary
BJP's big decision before karnataka assembly elections, bommai government is going to increase SC, ST reservation
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X