क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

महाराष्ट्र में BJP-NCP की सरकार बनने के बाद अमित शाह ने किया ये ट्वीट

Google Oneindia News

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में जारी सियासी घमासान के बीच शनिवार को एक बड़ा राजनीति उलटफेर देखने को मिला, जब देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के दौर पर शपथ ली। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई, जबकि अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री और अजित पवार को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बधाई दी है।

ये भी पढ़ें:- महाराष्ट्र में सुबह 5:47 बजे हट गया था राष्ट्रपति शासन, आठ बजे देवेंद्र फडणवीस ने ली CM पद की शपथये भी पढ़ें:- महाराष्ट्र में सुबह 5:47 बजे हट गया था राष्ट्रपति शासन, आठ बजे देवेंद्र फडणवीस ने ली CM पद की शपथ

अमित शाह ने किया ये ट्वीट

गृह मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार की सुबह ट्वीट किया है। ट्वीट में अमित शाह ने देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र के सीएम और अजित पवार को डेप्युटी सीएम के रुप में शपथ लेने पर बधाई दी। उन्होंने कहा, 'मुझे विश्वास है कि यह सरकार महाराष्ट्र के विकास और कल्याण के प्रति निरंतर कटिबद्ध रहेगी और प्रदेश में प्रगति के नये मापदंड स्थापित करेगी।'

'खिचड़ी' नहीं बल्कि एक स्‍थायी सरकार चाहिए थी- फडणवीस

वहीं, शपथ लेने के बाद सीएम फडणवीस ने कहा कि महाराष्‍ट्र की जनता को एक 'खिचड़ी' नहीं बल्कि एक स्‍थायी सरकार चाहिए थी। उन्‍होंने कहा कि जनता ने पार्टी को एक स्‍पष्‍ट जनादेश दिया था लेकिन साथी शिवसेना ने दूसरी पार्टियों के साथ गठबंधन करने की कोशिश की थी। इसके बाद राज्‍य में राष्‍ट्रपति शासन लगा दिया गया। शरद पवार के भतीजे अजित पवार राज्‍य के उप-मुख्‍यमंत्री बन गए हैं। इस बीच देवेंद्र फडणवीस के सीएम बनने के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर बधाई दी।

अजित पवार बने डिप्टी सीएम

इसके पहले, कल एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना की बैठक से बाहर निकले एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा था कि, शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री होंगे। वहीं उद्धव ठाकरे ने कहा था कि, अभी और बैठकें होंगी। लेकिन अचानक शनिवार को ऐसे राजनीतिक उलटफेर की उम्मीद किसी ने नहीं की होगी क्योंकि ये माना जा रहा था कि सब कुछ इन तीन दलों के बीच फाइनल हो चुका है।

कई दिनों से एनसीपी-कांग्रेस और शिवसेना के बीच जारी थी बातचीत

कई दिनों से एनसीपी-कांग्रेस और शिवसेना के बीच जारी थी बातचीत

शिवसेना और बीजेपी ने महाराष्ट्र में मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ा था। चुनाव नतीजे आने के बाद इस गठबंधन को बहुमत भी मिला लेकिन शिवसेना ने बीजेपी के सामने मुख्यमंत्री पद को लेकर 50-50 का फॉर्मूला दिया, जिसपर सहमति नहीं बन पाई। बीजेपी का कहना था कि ऐसी कोई डील नहीं हुई थी जबकि शिवसेना ने इसको लेकर मोर्चा खोल दिया।

ये भी पढ़ें:- देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र का CM बनने की योगी आदित्यनाथ ने दी शुभकामनाएंये भी पढ़ें:- देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र का CM बनने की योगी आदित्यनाथ ने दी शुभकामनाएं

Comments
English summary
BJP President Amit Shah congratulates CM Devendra Fadnavis And Deputy CM Ajit Pawar
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X