क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बीजेपी ने 'टाइम' के लेख पर जताई कड़ी प्रतिक्रिया, कहा- आर्टिकल लिखने वाला पाकिस्तानी है

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी(BJP) ने हाल ही में अमेरिकी मैगजीन 'टाइम' द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Narendra modi) को लेकर छापे गए आर्टिकल पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है। पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डिवाइडर (तोड़ने वाले) नहीं, यूनिफायर (जोड़ने वाले) हैं। संबित पात्रा ने पीएम मोदी को दि ग्रेट गेम चेंजर ऑफ इंडिया बताया। पात्रा ने आरोप लगाया कि, मैगजीन में आर्टिकल लिखने वाला पत्रकार पाकिस्तानी है। पाकिस्तान की कोशिश है कि, नरेंद्र मोदी की छवि को धूमिल किया जाए।

BJP on Saturday slammed a Time magazine article accusing its author of pursuing Pakistan’s agenda

संबित पात्रा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि लेख का लेखक एक पाकिस्तानी है और पाकिस्तान से इससे ज्यादा क्या उम्मीद की जा सकती है। उन्होंने टाइम के इस आर्टिकल को रीट्वीट करने पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी कटाक्ष किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान पर दो-दो सर्जिकल स्ट्राइक किए हैं। पाकिस्तान भारतीय सेना और पीएम मोदी के मजबूत निश्चय का बाल भी बांका नहीं कर सकता है इसलिए वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मोदी की छवि मलीन करने की कोशिश कर रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश को जोड़ने वाला बताते हुए बीजेपी नेता ने कहा कि वह जीएसटी लेकर आए। इससे देश में अनेक टैक्स की जगह एक टैक्स हुआ। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने मुद्रा योजना, आयुष्मान योजना से विकास करने का काम किया है। पात्रा ने कहा, पीएम मोदी दि ग्रेट गेम चेंजर ऑफ इंडिया हैं। इसके साथ ही पात्रा ने नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर भी जबरदस्त हमला बोला। सिद्धू ने मोदी जी और हिन्दुस्तानियों को काला अंग्रेज कहा है। संबित पात्रा ने कहा कि सिद्धू मोदी जी की तुलना 'काले अंग्रेज' से करते हैं, तो क्या सोनिया गांधी हिंदुस्तानी है। 23 मई को चुनाव परिणाम के साथ ही इटेलियन रंग उतर जाएगा।

<strong>भारत की मशहूर पत्रकार के बेटे हैं मोदी को " title="भारत की मशहूर पत्रकार के बेटे हैं मोदी को "डिवाइडर इन चीफ" लिखने वाले TIME के जर्नलिस्ट" />भारत की मशहूर पत्रकार के बेटे हैं मोदी को "डिवाइडर इन चीफ" लिखने वाले TIME के जर्नलिस्ट

संबित पात्रा ने कहा कि सिद्धू जी राहुल गांधी को अपना कप्तान मानते हैं और उनके मुंह से ये कहना कि हिन्दुस्तानी काले होते हैं यह चाटुकारिता और परिवारवाद की पराकाष्ठा है। पात्रा ने बिना सोनिया गांधी का नाम लिए कहा कि एक परिवार ठीक है क्योंकि वह यूरोप से आईं हैं और बाकी सब काले अंग्रेज हैं। सिद्धू ने कहा कि, सिद्धू ने कहा है कि मोदी जी उस नयी-नवेली दुल्हन की तरह हैं जो रोटी कम बेलती हैं और चूड़ियां ज्यादा खनकाती हैं। इस एक ही वाक्य में सिद्धू जी ने कांग्रेस कि मानसिकता को दिखाया है कि कांग्रेस पार्टी रेसिस्ट भी है और सेक्सिस्ट भी है।

टाइम मैगजीन में मोदी को लेकर आर्टिकल लिखने वाले पत्रकार का नाम आतिश तासीर है। आतिश तासीर पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश नागरिक हैं। आतिश तासीर मशहूर भारतीय पत्रकार तवलीन सिंह और पाकिस्तान में पंजाब के गवर्नर रह चुके सलमान तासीर के बेटे हैं। 1980 में ब्रिटेन में जन्मे आतिश तासीर, बचपन में दिल्ली में पले बढ़े। अमेरिका के मैसाच्युसेट्स से आतिश ने 2001 में पॉलिटिकल सांइस की पढ़ाई की। उनकी मां तवलीन सिंह पीएम मोदी के समर्थकों में से एक हैं।

गोरखपुर ऑक्‍सीजन कांड: डॉ कफील को सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहतगोरखपुर ऑक्‍सीजन कांड: डॉ कफील को सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत

Comments
English summary
BJP on Saturday slammed a Time magazine article accusing its author of pursuing Pakistan’s agenda
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X