क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

BJP Meeting: बैठक में 9 राज्यों के चुनावों पर फोकस, निर्मला सीतारमण बोलीं- कांग्रेस को मुंह की खानी पड़ी

दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के पहले दिन पीएम मोदी के अलावा 35 केंद्रीय मंत्री, 12 मुख्यमंत्री शामिल हुए। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष कहा कि 2023 हमारे लिए बहुत अहम है।

Google Oneindia News

BJP National Executive Meeting

BJP National Executive Meeting: राजधानी दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई। दो दिन तक चलने वाली इस बैठक में सोमवार को कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, निर्मला सीतारमण, डॉ. एस जयशंकर सहित बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों सहित पार्टी के नेताओं ने हिस्सा लिया।

9 राज्यों के चुनावों पर बैठक में फोकस

बीजेपी ने इस साल होने वाले 9 राज्यों के चुनावों को ध्यान में दो दिनों की इस बैठक को आयोजित किया है। इन चुनावों को साल 2024 के लोकसभा चुनाव के सेमीफाइनल के रूप में देखा जा रहा है। दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा 35 केंद्रीय मंत्री, 12 मुख्यमंत्री और 37 क्षेत्रीय प्रमुख शामिल हुए।

वित्त मंत्री ने बोला विपक्ष पर हमला

बैठक के बाद मीडिया से बात हुए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि पेगासस, राफेल, ED, सेंट्रल विस्टा, आरक्षण और नोटबंदी... ये ऐसे विषय थे, जिन पर विपक्ष ने आधारहीन दावों के माध्यम से प्रधानमंत्री पर आरोप लगाए लेकिन कोर्ट में उन्हें मुंह की खानी पड़ी। वहीं गुजरात में बीजेपी की जीत पर वित्त मंत्री ने कहा कि गुजरात में हमने एंटी-इनकम्बेंसी को प्रो-इनकम्बेंसी में बदल कर जीत दर्ज की है। ये सामान्य नहीं बल्कि ऐतिहासिक जीत है। गुजरात की जीत का प्रभाव आने वाले चुनाव पर भी निश्चित ही नजर आएगा।

'पीएम के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल'

केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि विपक्ष ने लगातार भाजपा के खिलाफ नकारात्मक अभियान चलाया और पेगासस, राफेल डील, प्रवर्तन निदेशालय मनी लॉन्ड्रिंग, सेंट्रल विस्टा, आर्थिक आधार-आरक्षण, नोटबंदी जैसे कई मुद्दों पर पीएम पर हमला करने के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान त्रिपुरा, नागालैंड, मेघालय और कर्नाटक में पार्टी की गतिविधियों पर एक ब्रीफिंग हुई। कर्नाटक के मुख्यमंत्री और त्रिपुरा के मुख्यमंत्री भी अपने संबंधित राज्य के पार्टी अध्यक्षों के साथ बैठक में शामिल हुए।

हमें सभी 9 राज्यों में जीत दर्ज करनी है: रविशंकर

इससे पहले मीडिया से बात करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि 2023 हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है और हमें 9 प्रदेशों में चुनाव लड़ना है। राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा जी ने पूरी कार्यकारिणी से आह्वान किया कि चुनाव के लिए कमर कस लें, हमें सभी 9 राज्यों में जीत दर्ज करनी है। इसी के 2014 से देश की उपलब्धियों का बखान करते रविशंकर ने कहा कि गुलामी के दुर्भायपूर्ण अतीत को समाप्त करते हुए 75 साल तक चले 'राजपथ' को बदल कर हमने 'कर्तव्य पथ' किया, अपनी परंपराओं पर गर्व करते हुए हुए काशी कॉरिडोर बना, महाकाल लोक बना, केदारनाथ का वैभव पुनर्स्थापित हुआ और अब राम मंदिर बन रहा है।

बॉर्डर रोड 3600 किलोमीटर तक बने हैं: रविशंकर

रविशंकर प्रसाद ने आगे कहा कि एक विकसित भारत का जो हमारा संकल्प था वो साकार होता दिख रहा है। रक्षा सौदे आज पूरी ईमानदारी के साथ हो रहे हैं। बॉर्डर रोड 3600 किलोमीटर तक बने हैं जबकि कांग्रेस के रक्षामंत्री ऐसा करना ही नहीं चाहते थे। उन्होंने कहा कि भारत कारों और सेलफोन के निर्माण सहित कई क्षेत्रों में आगे बढ़ा है। भारत इंग्लैंड को भी पीछे छोड़कर दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। यह दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल निर्माता है। 2013-14 में सेलफोन आयात करने से अब हम सेलफोन निर्यात कर रहे हैं।

BJP National Executive: सेमीफाइनल से पहले भाजपा का शक्ति प्रदर्शन और संदेशBJP National Executive: सेमीफाइनल से पहले भाजपा का शक्ति प्रदर्शन और संदेश

Recommended Video

Delhi में BJP राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, 9 राज्यों के विधानसभा चुनावों पर मंथन | वनइंडिया हिंदी

बीजेपी प्रदेश अध्यक्षों ने रिपोर्ट की पेश

बैठक को लेकर न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से कहा कि सोमवार को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कर्नाटक, त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय के बीजेपी प्रदेश अध्यक्षों ने अपनी रिपोर्ट पेश की। मंगलवार को राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और मिजोरम के बीजेपी चुनाव अध्यक्ष अपने राज्यों की रिपोर्ट पेश करेंगे।

English summary
BJP National Executive meeting focused on upcoming assembly elections of 9 states
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X