क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भाजपा सांसद बोलीं- खतरे में लोकतंत्र, देशभर में करूंगी संविधान बचाओ रैली

By Rizwan
Google Oneindia News

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के बहराइच से भाजपा की सांसद सावित्री बाई फुले ने एक बार फिर अपनी ही पार्टी पर जमकर हमला बोला है। फुले ने कहा है कि देश में लोकतंत्र पर हमला हो रहा है और इसके लिए संघर्ष करने की जरूरत है। शुक्रवार को उन्होंने लखनऊ में एक रैली में जमकर केंद्र सरकार और भाजपा को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि देशभर में इस बात को लेकर फिक्र है कि कैसे संविधान की विभिन्न संस्थाओं को बचाया जाए।

देशभर में करेंगी रैलियां

देशभर में करेंगी रैलियां

सावित्री बाई फुले ने कहा है कि वो देशभर संविधान बचाओ रैली करेंगी क्योंकि देश के हालात को देखते हुए ये जरूरी है। फुले ने कहा कि देश में न्यायपालिका हो, संसद हो या फिर चुनाव आयोग और आरबीआई जैसी संस्थाएं हों, सभी को कमजोर करने का काम सरकार कर रही है। उन्होंने कहा कि अगर सभी संस्थाओं की स्वतंत्रता ही खत्म हो जाएगी तो अराजकता का माहौल ही पैदा होगा।

दलित विरोधी है मोदी सरकार

दलित विरोधी है मोदी सरकार

सावित्री बाई फुले ने केंद्र और उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकारों को भी दलित और पिछड़ों की विरोधी बताया है। उनका कहना है कि इन सरकारों की नीतियां दलितों और पिछड़ों के खिलाफ हैं और आरक्षण भी खत्म करने की कोशिश की जा रही है। बीते काफी समय से फुले अपनी ही पार्टी पर हमलावर हैं और लगातार जुबानी हमले कर रही हैं।

 जिन्ना को कहा था महापुरुष

जिन्ना को कहा था महापुरुष

हाल ही में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ कार्यालय में मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर को लेकर भी भाजपा के रुख के खिलाफ उन्होंने बयान दिया था। फुले ने कहा था कि मोहम्मद अली जिन्ना ने आजादी की लड़ाई लड़ी और वो एक महापुरुष थे। ऐसे में उनकी तस्वीर पर विवाद का कोई तुक नहीं है क्योंकि वो महापुरुष थे, हैं और रहेंगे। ऐसे महापुरुष की तस्वीर जहां जरूरत हो उस जगह पर लगाई जानी चाहिए। भाजपा सांसद ने कहा था कि गरीबी, भुखमरी जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए जानबूझकर ऐसे मामले उठाए जा रहे हैं।

<strong>आजादी की लड़ाई लड़ने वाले जिन्ना महापुरुष थे और हमेशा रहेंगे: भाजपा सांसद</strong>आजादी की लड़ाई लड़ने वाले जिन्ना महापुरुष थे और हमेशा रहेंगे: भाजपा सांसद

English summary
bjp mp savitri bai phule announce savidhan bachao campaign
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X