क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बीजेपी बोली-,100 AC और इटेलियन टाइल्स को छिपाने के लिए अखिलेश के बंगले में की गई तोड़फोड़'

Google Oneindia News

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को सरकारी बंगला खाली कर राज्य संपत्ति विभाग उसकी चाभी सौंप दी। सोशल मीडिया पर खाली बंगले की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। जिसमें दिखाया जा रहा है कि बंगला खाली करते समय उन्होंने तोड़फोड़ की है। अब बीजेपी एक मंत्री ने अखिलेश यादव पर बड़ा आरोप लगाया है। परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा है कि अखिलेश ने बंगले में लगे महंगे सामान को छुपाने के लिए तोड़फोड़ की थी।

विलासता छुपाने के लिए की गई तोड़फोड़

विलासता छुपाने के लिए की गई तोड़फोड़

बीजेपी का आरोप है कि अखिलेश यादव बंगला खाली करते समय कीमती सामना या तो अपने साथ ले गए या तहस-नहस करवा गए। स्वतंत्र देव ने कहा कि अखिलेश के बंगले में 100 एसी, इटली की टाइल्स, फ्लोरिंग और विदेशी पेड़ पौधे आदि लगावाए थे। जब बंगला खाली करने की नौबत आई तो अपनी विलासता छिपाने के लिए ये तोड़फोड़ की गई। उन्होंने कहा कि, ये लोग आलीशान जीवन जीते थे और अपना आवास इसी प्रकार बनावाया था।

बंगले में लगी थी 100 एसी

बंगले में लगी थी 100 एसी

स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि, इन्होंने गरीबों के खून पसीने की कमाई को लूटकर अपने-अपने बंगले में 100 करोड़ रुपये लगाए हैं। आप राजनाथ सिंह का बंगला देखिए, कल्याण सिंह का बंगला देखिए वहां ये सब नहीं लगा मिलेगा। 100-100 एसी लगवाना, इटली का टाइल्स लगवाना, क्या मतलब है इसका?' आपको बता दें कि, अखिलेश यादव ने इस बंगले की साज सज्‍जा पर सत्‍ता के शीर्ष पर रहते हुए 42 करोड़ रुपये खर्च किए थे।

घर में बने मंदिर में नहीं हुई तोड़फोड़

घर में बने मंदिर में नहीं हुई तोड़फोड़

इस पूरे बंगले में एक चीज ऐसी थी जो जिसके साथ किसी भी तरह की तोड़फोड़ नहीं की गई। वह था बंगले के अंदर बना मंदिर। मंदिर मुख्य बंगले के फर्स्‍ट फ्लोर पर बनवाया गया था। इसके दोनों ओर मार्बल की नक्काशीदार दीवारें हैं। अखिलेश यादव पर लग रहे आरोपो पर पार्टी ने कहा कि ये अखिलेश यादव को बदनाम करने की साजिश है। ये तोड़फोड़ अखिलेश के बंगला खाली करने और उसकी चाबी अफसरों को सौंपने के बाद हुई है।

Comments
English summary
bjp minister swatantra dev singh says 100 ac and Italian tiles installed in Akhilesh's bungalow
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X