क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पेगासस पर रार: BJP ने कहा- हम चर्चा के लिए तैयार, जासूसी के कोई सबूत नहीं

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 05 अगस्त: संसद का मानसून सत्र जारी है, लेकिन इस सत्र के दौरान दोनों सदनों में हंगामा बरकरार है। विपक्ष पेगासस जासूसी मामले को लेकर सरकार पर हमलावर हो रही है। विपक्ष के नेता पेगासस स्पाईवेयर को लेकर सदन में चर्चा की मांग कर रहे हैं। वहीं इस मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पेगासस जासूसी के आरोपों के मामले में विपक्ष पर सवाल उठाते हुए कहा कि ऐसा कोई सबूत नहीं है, जो उनके दावों का समर्थन करने के लिए पेश किया जा रहा हो। दरअसल, संसद की कार्यवाही को लेकर रविशंकर प्रसाद ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेस में कांग्रेस पर निशाना साधा है।

Ravi Shankar Prasad

Recommended Video

Monsoon Session 2021: Pegasus पर चर्चा को लेकर क्या बोले Ravi Shankar Prasad | वनइंडिया हिंदी

बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने संसद ना चलने को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हम संसद में चर्चा के लिए तैयार हैं। बहुत तीखे सवाल भी हमें कांग्रेस पार्टी से पूछने हैं, लेकिन एक सवाल ईमानदारी से हम पूछते हैं कि क्या कांग्रेस पार्टी और विपक्ष संसद में चर्चा चाहते हैं। इसके साथ ही कांग्रेस पर निशाना साधते हुए रविशंकर ने कहा कि संसद न चलने देना कांग्रेस का एजेंडा है।

अब तक कोई सबूत नहीं मिला: BJP

वहीं पेगासस मामले में रविशंकर ने कहा कि इसको लेकर अब तक कोई सबूत नहीं मिला है। उन्होंने आगे कहा कि विपक्ष ने कोई सबूत पेश नहीं किया है कि पेगासस स्पाइवेयर का इस्तेमाल उन फोन नंबरों को टैप करने के लिए किया गया था जिन पर हाल ही में खुलासे किया गया है। सरकार ने पहले ही इन दावों का खंडन किया है कि स्पाइवेयर पेगासस का इस्तेमाल किया गया है।

संसद में चर्चा के लिए तैयार

रविशंकर ने कहा कि आज हम संसद में चर्चा के लिए तैयार हैं। पेगासस पर जब हमारे मंत्री का वक्तव्य हुआ तो इन लोगों ने उसे मंत्री के सामने फाड़ दिया। इन लोगों में कोई गंभीरता नहीं है। क्या आज तक इन्होंने कोई सबूत दिया है कि कौन से फोन नंबर टेप हुए? आज तक कोई सबूत नहीं दिया। रविशंकर ने कहा कि संसद में चर्चा करना कांग्रेस पार्टी चाहती है या सिर्फ कीचड़ उछालना और वॉक आउट करना, जो इनका अतीत का तरीका रहा है। उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संसद में अपने बयान में कहा था कि सरकार द्वारा इस तरह की जासूसी संभव नहीं है।

कांग्रेस पर बीजेपी का बड़ा हमला

बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस ने 1947 के बाद से करीब 50 साल राज किया। लेकिन आज उनका व्यवहार कितना उचित है ये देश को जानना जरूरी है। कांग्रेस का एक सीधा मंत्र है कि परिवार का हित जब तक संसद साधेगी, तब तक संसद चलने दी जाएगी। जहां परिवार का हित नहीं होगा, वहां संसद नहीं चलने दी जाएगी।

जिस दिन युवाओं ने सच्चाई बोलनी शुरू कर दी, उसी दिन मोदी सरकार खत्म: राहुल गांधीजिस दिन युवाओं ने सच्चाई बोलनी शुरू कर दी, उसी दिन मोदी सरकार खत्म: राहुल गांधी

कोरोना के बहाने कांग्रेस को घेरा

वहीं कोरोना के बहाने भी रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस को घेरने की कोशिश की, उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का कोविड महामारी को लेकर गंभीरता सिर्फ इतनी ही है कि जब प्रधानमंत्री ने जब एक बैठक बुलाई, जिसमें कोविड के सभी विषयों के बारे में पर्याप्त प्रजेंनटेशन की गई है। उसमें भी कांग्रेस पार्टी ने भाग लेना जरूरी नहीं समझा।

Comments
English summary
Bjp leader Ravi Shankar Prasad statement on pegasus report he says There is no prima facie evidence
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X