क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बीजेपा नेता ने पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए चप्पल ऑर्डर किया

पाकिस्तान की इन्ही हरकतों की अलोचना भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी संसद में की थी

By Vikashraj Tiwari
Google Oneindia News

Recommended Video

#ChappalChorPakistan: India Pakistan को चप्पल भेज कर ले रहा है बदला । वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। बीजेपी के एक नेता ने पाकिस्तान उच्चायोग के लिए एक चप्पल की जोड़ी का ऑर्डर दिया है। उन्‍होंने इन चप्‍पलों को एक ऑनलाइन साइट से मंगवाया है और इस जानकारी को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए अपने फॉलोअर्स से भी पाकिस्‍तान उच्‍चायोग के लिए चप्‍पल ऑर्डर करने का आग्रह किया है। दरअसल, दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता तेजिंदर बग्गा ने पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी से बदसलूकी पर पाक की जमकर आलोचना की है। जाधव के परिवार के साथ हुए दुर्व्‍यवहार का बदला लेने के लिए ही बग्‍गा ने पाकिस्‍तान उच्‍चायोग को चप्‍पल भेजने का फैसला किया है।

 #ChappalChorPakistan

#ChappalChorPakistan

पाकिस्तान की इन्ही हरकतों की अलोचना भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी संसद में की थी। इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर भी पाकिस्तान की आलोचना होने लगी। ट्विटर पर #ChappalChorPakistan ट्रेंड होने लगा। पाकिस्तान का विरोध अब दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता ने भी किया। अलोचना के तौर पर उन्होंने पाकिस्तान उच्चायोग के लिए एक चप्पल का ऑर्डर किया है और उस चप्पल का बिल ट्विटर पर भी डाला है।

बीजेपी प्रवक्ता ने लिखा

बीजेपी प्रवक्ता ने लिखा

दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता तेजिंदर बग्गा ने ट्विटर पर लिखा, "पाकिस्तान हमारी चप्पल चाहता है, चलो चप्पल उन्हें दो। मैंने चप्पल का ऑर्डर दिया और पाकिस्तान उच्चायोग को भेजा। मैं पाकिस्तान के लिए 1 जोड़ी चप्पल के आदेश देने के लिए हर किसी से अनुरोध करता हूं। चप्पल का ऑर्डर देने के बाद #JutaBhejoPakistan के साथ अपने ऑर्डर के स्क्रीनशॉट को ट्वीट करें।" इसको कुछ ट्विटर यूजर्स ने हाथों-हाथ लिया और चप्पल ऑर्डर कर उनके स्क्रीनशॉट्स ट्विटर पर #JutaBhejoPakistan के साथ शेयर कर रहे हैं।

पाक की नापाक हरकत

पाक की नापाक हरकत

गौरतलब है कि जाधव की मां और पत्‍नी जब उनसे मिलने पाकिस्‍तान गईं, तो मुलाकात से पहले उनकी बिंदी, मंगलसूत्र और चूडि़यां उतरवा ली गई थीं। सुरक्षा का हलावा देते हुए जाधव की पत्नी की जूती तक उतरवा ली गई। कहा गया कि जूती में कोई चिप थी। लेकिन ये सभी बातें झूठ साबित हुईं।

चेन्नई: टीटीवी दिनाकरन ने आरके नगर से विधायक के तौर पर शपथ लीचेन्नई: टीटीवी दिनाकरन ने आरके नगर से विधायक के तौर पर शपथ ली

English summary
BJP leader orders slippers for Pak envoy over ill treatment to Kulbhushan jadhav family
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X