क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

वीर सावरकर को सम्मान के लिए बीजेपी ने महाराष्ट्र विधानसभा में उठाई मांग

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। महाराष्ट्र में विपक्षी दल बीजेपी ने राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से हिन्दुत्व के प्रणेता विनायक दामोदर सावरकर के सम्मान में विधानसभा में एक प्रस्ताव पेश करने की बुधवार को मांग की। सावरकर की आज पुण्यतिथि है। ऐसे में बीजेपी कार्यकर्ता 'मी पन सावरकर' (मैं भी सावरकर) लिखी टोपियां पहन कर सुबह विधानसभा में पहुंचे। विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले ने जैसे ही प्रश्नकाल शुरू करने की बात कही, वैसे ही भाजपा विधायक सुधीर मुगंटीवार ने कहा कि स्वतंत्रवीर सावरकर की पुण्यतिथि पर उन्हें याद करना सदन की कार्यवाही शुरू करने जितना ही आवश्यक है।

वीर सावरकर को सम्मान के लिए बीजेपी ने महाराष्ट्र विधानसभा में उठाई मांग

मुगंटीवार ने कहा कि यह बालासाहेब ठाकरे की इच्छा थी और इस मांग में कोई राजनीति नहीं है। ऐसा प्रस्ताव लाने के लिए सरकार हमें मजबूर नहीं करे। वहीं भाजपा के सदस्य की मांग को अनसुनी करते हुए पटोले ने प्रश्नकाल जारी रखा। बता दें कि बीजेपी ने सावरकर के मुद्दे पर शिवसेना को फिर से घेरना शुरू कर दिया है। वहीं शिवसेना पलटवार में कहा है कि पहले केंद्र सरकार को विनायक दामोदर सावरकर को भारत रत्न दें। हम दोनों का दोनों का सम्मान करेंगे। कांग्रेस जो शिवसेना के साथ महाराष्ट्र में सत्ता में है वे हमेशा से सावरकर कि विरोधी रही है। राहुल गांधी हमेशा सावरकर की आलोचना कि है।

शिवसेना ने कहा- दिल्‍ली हिंसा ने 1984 सिख दंगे की याद दिला दी, कंट्रोल कर पाने में केंद्र सरकार नाकामशिवसेना ने कहा- दिल्‍ली हिंसा ने 1984 सिख दंगे की याद दिला दी, कंट्रोल कर पाने में केंद्र सरकार नाकाम

सावरकर के प्रति टेस्‍ट होगा शिवसेना का प्रेम

बता दें कि महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि हम पूरे प्रदेश में वीर सावरकर की पुण्यतिथि मनाएंगे। वहीं इस मौके पर शिवसेना के सावरकर प्रेम को भी परखेंगे। उन्होंने कहा, हम चाहते हैं कि शिवसेना की ओर से विधानसभा में वीर सावरकर गौरव प्रस्ताव आए। बीजेपी की सरकार रहते हुए सावरकर गौरव प्रस्ताव नहीं लाए जाने पर पाटिल ने कहा कि उस समय किसी में सावरकर का अपमान करने की हिम्मत नहीं थी। इसलिए कभी इसकी जरूरत नहीं पड़ी। शिवसेना का सावरकर के प्रति कितना सम्मान है या फिर सम्मान के नाम पर ढोंग करती है। यह जनता के सामने आएगा। जाहिर है कि आज सावरकर के पुण्यतिथि पर शिवसेना के हिंदुत्व की परीक्षा होगी।

Comments
English summary
BJP demands to introduce a resolution in Maharashtra Legislative Assembly to honour Vinayak Damodar Savarkar on his death anniversary.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X