क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

डाटा लीक: Cambridge Analytic की साझेदार कंपनी के ग्राहक हैं कांग्रेस, भाजपा और जदयू

facebook,facebook data breach,india,congress,bjp,jdu,cambridge analytica facebook,social media,cambridge analytica,फेसबुक,फेसबुक डाटा लीक, कांग्रेस,भाजपा,जदयू,कैंब्रिज एनालिटिका फेसबुक,सोशल मीडिया,भारत,कैम्ब्रिज एनालिटिका

By Rahul Sankrityayan
Google Oneindia News

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लीक हुए फेसबुक डाटा और उससे जुड़ी कंपनी , कैंब्रिज एनालिटिका ने अपनी साइट में जिक्र किया है कि इसने बीते समय में भारत में भी काम किया है। इस फर्म की सेवाएं बिहार विधानसभा चुनाव 2010 में ली गई थीँ। इतना ही नहीं CA की भारतीय साझेदार ने कथित तौर पर तीन राजनीतिक दलों के साथ काम किया था जिसमें भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस और जनता दल यूनाइटेड शामिल है। केस स्टडी के तहत वेबसाइट ने कहा है कि- CA ने बिहार चुनाव 2010 के लिए इलेक्टरट एनालिसिस की थी। वेबसाइट पर लिखा गया है कि - मुख्य चुनौती यह थी कि प्रत्येक पक्ष के लिए बदल रहे हर दल के मतों के बारे में जानना था इसके साथ ही उनके मतभेदों की जानकारी भी लेनी थी जिसके परिणाम स्वरूप 15 साल की सत्ता बाद भी राज्य की स्थिति खराब थी।

90 फीसदी सीटों पर जीत

90 फीसदी सीटों पर जीत

अंग्रेजी अखबार Indian Express के अनुसार वेबसाइट ने लिखा है कि- 'रिसर्च फेज के दौरान CA का काम था कि वो गांव के स्तर पर भी दल का आधार बनाए ताकि समर्थकों का उत्साह बढ़ सके। CA की ओर से जिन सीटों को लक्षित किया गया था उनमें से 90 फीसदी सीटों पर जीत के साथ हमारे क्लाइंट ने एक बड़ी जीत हासिल की।'

रविशंकर ने दावा किया था

रविशंकर ने दावा किया था

हालांकि केंद्रीय आईटी और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने खबरों का हवाला दिया कि पिछले साल कांग्रेस ने संभवतः कैंब्रिज एनालिटिका को हायर किया था लेकिन अंतरराष्ट्रीय डेटा एनालिसिस फर्म में कांग्रेस पार्टी का कोई उल्लेख नहीं है।

जदयू नेता केसी त्यागी की बेटी की कंपनी!

जदयू नेता केसी त्यागी की बेटी की कंपनी!

कैम्ब्रिज एनालिटिका की मूल कंपनी, भारत में पार्टनर Strategic Communications Laboratories ने तीन पार्टियों का उल्लेख है किया है जिनके साथ पिछले तीन सालों में काम किया है। वहीं जद (यू) के नेता के.सी. त्यागी की बेटी अमरिश त्यागी की स्वामित्व वाले Ovleno Business Intelligence (ओबीआईआई) ने अपनी वेबसाइट http://www.ovleno.in पर बुधवार को भाजपा, कांग्रेस और जेडी (यू) को अपने ग्राहकों के रूप में सूचीबद्ध किया है। हालांकि पेज को शाम तक सस्पेंड कर दिया गया।

ये भी पढ़ें: #FacebookDataScandal: मार्क जकरबर्ग ने डेटा चोरी के मामले में मानी गलती, बोले हमे काम करने का हक नहींये भी पढ़ें: #FacebookDataScandal: मार्क जकरबर्ग ने डेटा चोरी के मामले में मानी गलती, बोले हमे काम करने का हक नहीं

Comments
English summary
BJP, Congress, JD(U) on client list of cambridge analytica partner in india
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X