क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रोड शो के दौरान AC गाड़ी में बैठे रहे गौतम गंभीर, जनता पहनाती रही 'हमशक्ल' को माला

Google Oneindia News

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली की सभी सात सीटों पर 12 मई को मतदान होना है। राजधानी की पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार गौतम गंभीर और आप की कैंडिडेट आतिशी के बीच चल रही सियासी जंग हर रोज नए मोड़ ले रही है। इसी बीच आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर गौतम गंभीर को निशाने पर लिया है। आप ने एक फोटो शेयर करते हुए दावा किया है कि, गंभीर अपने रोड शो में एसी कार में बैठे थे , जबकि जनता उनके हमशक्ल को गंभीर समझकर मालाएं पहना रही थी।

उनके हमशक्ल को जनता गंभीर समझकर मालाएं पहना रही है

उनके हमशक्ल को जनता गंभीर समझकर मालाएं पहना रही है

दिल्ली के डिप्टी सीएम और आप सह संयोजक मनीष सिसोदिया ने गौतम गंभीर के इस रोड शो की तस्वीर जारी है। जिसमें गौतम गंभीर गाड़ी के भीतर बैठे दिख रहे हैं जबकि, उनके हमशक्ल को जनता गंभीर समझकर मालाएं पहना रही है। गंभीर के इस हम शक्ल का नाम गौरव अरोड़ा बताया जा रहा है। जो कि कांग्रेस का नेता है। सिसोदिया ने ट्विट कर लिखा कि, ये कांग्रेस और बीजेपी की महामिलावट है। गौतम गम्भीर ए.सी. गाड़ी में नीचे बैठे हैं। उन्हें धूप में समस्या है। उनकी जगह उनका हमशक्ल कैंप लगाकर खड़ा है। कार्यकर्ता 'डुप्लीकेट' को गौतम गम्भीर समझकर माला पहना रहे हैं। और जो डुप्लीकेट है वो असल में कांग्रेसी नेता है।

<strong>'क्या केवल मोदी शाह की पार्टी है भाजपा', सवाल पर नितिन गडकरी ने दिया ये जवाब</strong>'क्या केवल मोदी शाह की पार्टी है भाजपा', सवाल पर नितिन गडकरी ने दिया ये जवाब

गंभीर का डुप्लीकेट कांग्रेसी नेता है

वहीं एक दूसरे आप के कार्यकर्ता दुर्गेश पाठक ने ट्वीट कर लिखा कि, गौतम गंभीर का डुप्लीकेट गौरव अरोड़ा है, जो कि कांग्रेस का 2017 MCD चुनाव का वार्ड 96N से उम्मीदवार था। तो सवाल ये है कि कांग्रेस और अजय माकन बीजेपी की क्यों मदद करना चाहते है ? क्या डील हुई है? दुर्गेश ने गौरव अरोड़ा की कांग्रेस के पूर्व दिल्ली अध्यक्ष अजय माकन के साथ की एक फोटो भी शेयर है। इसके अलावा उसका कांग्रेस पार्टी का विजटिंग कार्ड भी शेयर किया है।

कल आतिशी ने गंभीर पर लगाए थे संगीन आरोप

कल आतिशी ने गंभीर पर लगाए थे संगीन आरोप

इससे पहले गुरुवार को आतिशी अपने खिलाफ 'आपत्तिजनक और अपमानजनक टिप्पणियों वाला एक पर्चा को पढ़ते हुए रो पड़ीं थी। आतिशी ने दावा किया कि भाजपा के उनके प्रतिद्वंद्वी ने निर्वाचन क्षेत्र में ऐसे पर्चे बंटवाये हैं। जिसके बाद गंभीर ने ट्वीट कर केजरीवाल को आड़े हाथ लिया और कहा कि उन्हें शर्म आती है कि वह दिल्ली के मुख्यमंत्री हैं। जिसके बाद शुक्रवार को पूर्वी दिल्ली से आप प्रत्याशी आतिशी ने दिल्ली महिला आयोग में जाकर गौतम गंभीर की शिकायत कर दी है। दोहपर 12 बजे के करीब महिला आयोग की चीफ स्वाति मालीवाल को गंभीर के खिलाफ शिकायत का पत्र सौंपा।

एक क्लिक में जानें अपने लोकसभा क्षेत्र के जुड़े नेता के बारे में सबकुछ

Comments
English summary
bjp candidate gautam gambhir's duplicate seen during road show in east delhi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X