क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट, कई दिग्गज हैं शामिल

By विनोद कुमार शुक्ला
Google Oneindia News

Recommended Video

Chhattisgarh Election 2018:PM Modi, Amit Shah समेत ये हैं BJP के 40 Star Campaigners वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में एक दर्जन केंद्रीय मंत्रियों के भी नाम शामिल हैं, जबकि आधा दर्जन मुख्यमंत्री और खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह यहां पार्टी के लिए प्रचार करेंगे। यही नहीं पार्टी के दो महासचिव भी प्रदेश में पार्टी के लिए प्रचार करेंगे और लोगों से भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील करेंगे।

संगठन से जुड़े लोग भी शामिल

संगठन से जुड़े लोग भी शामिल

पार्टी के लिए जिन स्टार प्रचारकों की लिस्ट तैयार की गई है उसमे पार्टी के नेशनल ज्वाइंट जनरल सेक्रेटरी (संगठन) सौदन सिंह और स्टेट जनरल सेक्रेटरी (संगठन) पवन साई को भी इस लिस्ट में जगह दी गई है। इससे पहले कभी भी पार्टी के संगठन से जुड़े लोग भाजपा के लिए प्रचार नहीं करते थे, लेकिन पहली बार ऐसा है कि संगठन से जुड़े पदाधिकारी भी पार्टी के लिए प्रचार करेंगे। पार्टी ने प्रचारकों की लिस्ट में बॉलिवुड की हस्तियों को भी शामिल किया है।

ग्लैमर का तड़का

ग्लैमर का तड़का

पार्टी के लिए भाजपा सांसद हेमा मालिनी भी छत्तीसगढ़ में प्रचार करेंगी। उनके अलावा स्मृति ईरानी, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी भी पार्टी के लिए प्रचार करेंगे। दरअसल छत्तीसगढ़ में भोजपुरी बोलने वालों की संख्या अधिक है इसे देखते हुए मनोज तिवारी के नाम को भी इसमे शामिल किया गया है। तिवारी पार्टी के लोगों को भोजपुरी में संवाद स्थापित करने में मदद करेंगे।

इसे भी पढ़ें- यूपी: आरएसएस के नाम पर वायरल हुई फर्जी गोपनीय रिपोर्ट, शिवराज समेत इन नेताओं को लेकर किए गए खुलासेइसे भी पढ़ें- यूपी: आरएसएस के नाम पर वायरल हुई फर्जी गोपनीय रिपोर्ट, शिवराज समेत इन नेताओं को लेकर किए गए खुलासे

आधा दर्जन मुख्यमंत्री

आधा दर्जन मुख्यमंत्री

प्रदेश में आदिवासियों की संख्या को देखते हुए वरिष्ठ आदिवासी नेताओं को भी लिस्ट में जगह दी गई है। इस लिस्ट में केंद्रीय मंत्री जुएल ओरम, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, फगन सिंह कुलस्ते आदि का भी नाम शामिल है। वहीं अगर मुख्यमंत्रियों की बात करें तो मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह प्रदेश में पार्टी के लिए प्रचार करेंगे। इन तमाम मुख्यमंत्रियों के नाम को स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल किया गया है।

एक दर्जन केंद्रीय मंत्री

एक दर्जन केंद्रीय मंत्री

स्टार प्रचारकों की लिस्ट में अगर युवा चेहरों की बात करें तो अभिषेक, सिंह, रणविजय प्रताप सिंद जैसे सांसदों को भी शामिल किया गया है। मंत्रियों में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, वित्त मंत्री अरुण जेटली, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, उमा भारती, स्मृति ईरानी, धर्मेंद्र प्रधान, जुएल ओरम, रवि शंकर प्रसाद, जगत प्रकाश नड्डा के नाम शामिल हैं, जो पार्टी के लिए प्रदेश में प्रचार करेंगे। कुछ अन्य स्टार प्रचारकों की बात करें तो इसमे रमेश बैस, हुकुमदेव नारायण सिंह यादव, रामकृपाल यादव, बृजमोहन अग्रवाल, विष्णु देव साई, दिनेश कश्यप के भी नाम इस लिस्ट में शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें- सीएम योगी से देर रात मिले राजा भैया, लगनी शुरू हुईं ऐसी राजनीतिक अटकलें

Comments
English summary
BJP announces list of 40 star campaigner with some glamour quotient in it.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X