कर्नाटक में स्पीकर पद के लिए कांग्रेस-भाजपा दोनों आमने-सामने

बेंगलुरू। कर्नाटक में नई सरकार के गठन के बाद प्रदेश की विधानसभा में स्पीकर पद की रेस तेज हो गई है। कांग्रेस की ओर से केआर रमेश कुमार ने विधान सुधा के स्पीकर पद के लिए अपना नामांकन भर दिया है। इस दौरान उपमुख्यमंत्री जी परमेश्वर और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया इस दौरान मौजूद थे। बेंगलुरू में विधान सुधा के स्पीकर पद के नामांकन के वक्त तमाम वरिष्ठ नेताओं के अलावा पार्टी के कई नेता भी इस मौके पर मौजूद थे।

एक तरफ जहां कांग्रेस की ओर से स्पीकर के पद के लिए नामांकन भरा गया तो दूसरी तरफ भाजपा विधायक सुरेश कुमार ने भी स्पीकर र पद के लिए अपना नामांकन भर दिया है। इस मौके पर वी सुनील कुमार, अश्वथ नारायण मौजूद थे। आपको बता दें कि येदुरप्पा के इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस-जेडीएस के गठबंधन की प्रदेश में नई सरकार का गठन हुआ है। जेडीएस के नेता और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के बेटे एचडी कुमारस्वामी को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया गया।
भाजपा और कांग्रेस दोनों ही ओर से विधान सुधा के स्पीकर पद के लिए नामांकन दायर किया गया है। हालांकि यहां यह देखना यह दिलचस्प होगा कि क्या कांग्रेस-जेडीएस इस पद को अपने खाते में डालने में सफल होता है, या फिर भाजपा विरोधी दल के विधायकों को अपनी ओर लान में सफल होती है। आपको बता दें कि बुधवार को कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह में देशभर के अलग-अलग राज्यों से दिग्गज नेताओं ने शिरकत की थी।
Karnataka: BJP MLA Suresh Kumar files nomination for Vidhana Soudha speaker. V Sunil Kumar and Ashwath Narayan were also present. pic.twitter.com/5xKq84M1hd
— ANI (@ANI) May 24, 2018
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!