क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

BJP में शामिल हुईं शूटर श्रेयसी सिंह ने जानिए बिहार चुनाव और चिराग को लेकर क्या कहा?

बिहार चुनाव 2020:BJP में शामिल हुईं शूटर श्रेयसी सिंह ने जानिए बिहार और चिराग को लेकर क्या कहा ?

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित शूटर श्रेयसी सिंह (Shooter Shreyashi Singh) ने अपने पिता की राह पर चलते हुए पिछले रविवार को राजनीति में एंट्री कर ली है। श्रेयसी सिंह ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली हैं। राजनीति में एंट्री करने के साथ ही अब उन्‍होंने विरोधी पार्टिर्यों पर निशाना साधने के साथ बिहार को लेकर उनका फोकस किन बातों को लेकर होगा इसको लेकर खुलासा किया है।

बिहार को लेकर श्रेयसी की ये है प्‍लानिंग

बिहार को लेकर श्रेयसी की ये है प्‍लानिंग

शूटर श्रेयसी सिंह रविवार को दिल्‍ली में भाजपा की सदस्‍यता ग्रहण करने के बाद पटना लौट आईं हैं। इसके बाद श्रेयसी ने अपना पहला बयान जारी किया है। श्रेयसी ने बिहार को लेकर अपनी कार्ययोजना साक्षा की। श्रेयसी ने कहा बिहार में खिलाड़ियों के लिए काम करेगी। श्रेयशी ने कहा कि उनका बैंगग्राउन्‍ड खेल रहा इसलिए चाहती हैं कि बिहार में खेलों को बढ़ावा मिले। बिहार के बच्‍चे अलग-अलग खेलों में आगे आएं। उन्होंने इसमें मदद का वादा किया। इसके अलावा बिहार में स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं बढ़ाई जाए हर जरुरमंद को समय पर इलाज मिले इस पर उनका फोकस रहेगा।

महाराष्‍ट्र गृह मंत्री देशमुख ने पूछा- बिहार चुनाव में क्या देवेंद्र फडणवीस गुप्‍तेश्‍वर पांडे का प्रचार करेंगे?महाराष्‍ट्र गृह मंत्री देशमुख ने पूछा- बिहार चुनाव में क्या देवेंद्र फडणवीस गुप्‍तेश्‍वर पांडे का प्रचार करेंगे?

बिहार चुनाव लड़ने और चिराग के बारे श्रेयसी सिंह ने बोली ये बात

बिहार चुनाव लड़ने और चिराग के बारे श्रेयसी सिंह ने बोली ये बात

श्रेयसी सिंह क्या बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेगी? इसका जवाब देते हुए श्रेयसी ने कहा कि इसका फैसला मेरी पार्टी करेगी। राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) से चिराग पासवान के अलग होने के प्रश्‍न पर श्रेयसी ने कहा कि जो बिहार भी की बेहतरी चाहते हैं, उन्हें शुभकामनाएं।

अमिताभ बच्‍चन से शख्‍स ने पूछा- आप दान क्यों नहीं करते, तो बिग बी ने दिया ये करारा जवाबअमिताभ बच्‍चन से शख्‍स ने पूछा- आप दान क्यों नहीं करते, तो बिग बी ने दिया ये करारा जवाब

Recommended Video

Bihar Assembly Elections 2020: Nitish Kumar ने NDA की Seat Sharing का किया ऐलान | वनइंडिया हिंदी
पीएम मोदी से प्रेरित होकर बीजेपी में हुईं शामिल

पीएम मोदी से प्रेरित होकर बीजेपी में हुईं शामिल

दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में शूटर श्रेयसी सिंह पार्टी नेता भूपेंद्र यादव की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुईं। बता दें कि श्रेयसी सिंह के पिता दिग्विजय सिंह केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं। श्रेयसी सिंह ने कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था। श्रेयसी के पिता और दादा दोनों ही नेशनल राइफल असोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष रह चुके हैं। श्रेयसी सिंह की मां पुतुल कुमारी भी सांसद रह चुकी हैं। श्रेयसी ने दिल्ली के हंसराज कॉलेज से अपनी पढ़ाई की है। भाजपा में ही शामिल होने की उन्‍होंने क्यों सोचा इसके जवाब में श्रेयसी सिंह ने कहा कि उन्‍होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान से प्रेरित होकर ऐसा ये फैसला किया।

ऐसा विकास हो, जिसमें युवाओं का पलायन रुके

ऐसा विकास हो, जिसमें युवाओं का पलायन रुके

श्रेयसी सिंह ने कहा कि वे आत्मनिर्भर भारत के तहत बिहार को भी आत्मनिर्भर प्रदेश बनाना चाहती हैं और आत्मनिर्भर बिहार का चेहरा बन सकती हैं। शूटर श्रेयसी ने आगे कहा कि जब चुनाव आता हैं तभी प्रदेश के विकास की बातें की जाती हैं। सवाल यह है कि हम किस तरह का विकास चाहते हैं? ऐसा विकास हो, जिसमें युवाओं का पलायन रुके। बिहार के युवा बिहार में सम्मान की जिंदगी जिएं। उन्‍होंने कहा कि बिहार सरकार को स्‍वासथ्‍य के मामले में विशेष ध्यान देना चाहिए।

श्रेयसी सिंह यहां से लड़ सकती हैं चुनाव

श्रेयसी सिंह यहां से लड़ सकती हैं चुनाव

बता दें श्रेयसी को राजनीति उनके परिवार से विरासत में मिली हैं। श्रेयसी सिंह के पिता दिग्विजय सिंह केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं वहीं उनकी मां पुतुल सिंह ने पूर्व सांसद रहीं हैं। उन्‍होंने अपने पति व बांका के पूर्व सांसद दिग्विजय सिंह के निधन के बाद 2010 के लोकसभा उपचुनाव में बतौर निर्दलीय प्रत्‍याशी बांका से लोकसभा चुनाव जीता था इसके बाद वो भाजपा में शामिल हो गईं थीं।सूत्रों के अनुसार बिहार विधानसभा चुनाव के समय भाजपा ज्‍वाइन करने वाली शूटर श्रेयसी सिंह बांका के अमरपुर सीट या जमुई विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी। उनके जमुई से चुनाव लड़ने की संभावना अधिक है।

English summary
Bihar Election 2020: Shreyasi Singh, who joined BJP, know what about Bihar and Chirag
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X