क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बिहार: भाजपा विधायक नंदकिशोर यादव हो सकते हैं विधानसभा स्पीकर

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बिहार में एनडीए को बहुमत मिलने के बाद नीतीश कुमार राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर सातवीं बार शपथ लेंगे। बिहार में 15 साल से ज्यादातर समय भाजपा और जदयू की मिलीजुली सरकार रही है। अभी तक जदयू की हैसियत सरकार में सीनियर साथी की रही है। हालांकि इस बार कुछ बदलाव देखने को मिल रहे हैं। पहली बार भाजपा से दो उपमुख्यमंत्री बनाए जाने के फैसले के बाद विधानसभा स्पीकर का पद भी भाजपा के पास रह सकता है। भाजपा से विधानसभा स्पीकर के लिए नाम भी लगभग तय माना जा रहा है। पटना साहिब से भाजपा विधायक नंद किशोर इस बार विधानसभा के स्पीकर हो सकते हैं।

Bihar BJP MLA Nand Kishore Yadav to be next Speaker

Recommended Video

Nitish Kumar Oath Ceremony: नीतीश कुमार 7वीं बार बने CM, जानें और कौन बने मंत्री | वनइंडिया हिंदी

नंदकिशोर यादव बिहार भाजपा के सीनियर विधायकों में शामिल हैं। वो पटना साहिब विधानसभा से लगातार सात बार जीत हासिल कर चुके हैं। नंदकिशोर यादव पिछली बार नीतीश कुमार सरकार में पथ निर्माण मंत्री थे। विधानसभा में स्पीकर बीते 15 साल से जदयू का ही बनता रहा है। पिछली बार जदयू के विजय कुमार चौधरी स्पीकर थे लेकिन इस बार वो मंत्रिमंडल का हिस्सा होने जा रहे हैं। ऐसे में साफ है कि स्पीकर का पद भाजपा पर रहेगा। इस बार बीजेपी ने जदयू से ज्यादा सीटें हासिल की हैं। हाल में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनाव में एनडीए को 125 सीटें मिलीं, जिनमें से नीतीश कुमार की जदयू को 43 सीटें मिलीं और बीजेपी को जेडीयू से 31 सीटें अधिक, 74 सीट हासिल हुई हैं। ऐसे में ना सिर्फ विधानसभा स्पीकर उसका होगा बल्कि मंत्री ज्यादा होंगे।

बिहार सरकार में इस बार दो डिप्टी सीएम बनाए जाएंगे, जिनके लिए भाजपा नेता तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी का नाम फाइनल किया गया है। नीतीश कुमार के साथ अब तक डिप्टी सीएम रहे सुशील कुमार मोदी को इस बार ये पद नहीं मिला है। बिहार राज्यपाल फागू चौहान सोमवार शाम साढ़े चार बजे कुमार को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह मौजूद रहेंगे।

बिहार के नए डिप्टी सीएम बनाए जाने पर क्या बोले रेणु देवी और तारकिशोर प्रसादबिहार के नए डिप्टी सीएम बनाए जाने पर क्या बोले रेणु देवी और तारकिशोर प्रसाद

English summary
Bihar BJP MLA Nand Kishore Yadav to be next Speaker
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X