क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

10 दिसंबर को विपक्षी एकता की दिखेगी ताकत, अखिलेश-मायावती पर टिकी नजर

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के बीच एक बार फिर से विपक्षी दलों ने एकजुट होने की कवायद शुरू कर दी है। संसद के शीतकालीन सत्र से ठीक एक दिन पहले तमाम विपक्षी दलों की अहम बैठक होने वाली है, जिसमे अगले साल होने नवाले लोकसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन पर चर्चा हो सकती है। इसके अलावा शीतकालीन सत्र में किस तरह से मोदी सरकार को घेरा जाए इस पर भी तमाम विपक्षी दल रणनीति बनाएंगे। सूत्रों की मानें तो इस बैठक में राफेल डील, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया-केंद्र सरकार के बीच विवाद, सीबीआई के भीतर टकराव सहित तमाम मुद्दों पर विपक्षी दल सरकार को सत्र में घेरेंगे।

akhilesh

इसके साथ ही तमाम विपक्षी दलों के बीच इस बात को लेकर भी रणनीति बनाई जा सकती है कि अगर सदन के भीतर भाजपा राम मंदिर के मुद्दे को उठाती है तो कैसे इसका जवाब देना है। सूत्रों की मानें तो इस बैठक की पहल आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने की थी। जिस तरह से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नायडू से मुलाकात की थी उसके बाद माना जा रहा है कि अधिक से अधिक विपक्षी दल के नेता गठबंधन के लिए आगे आ सकते हैं। माना जा रहा है कि डीएमके चीफ स्टालिन भी इसमे हिस्सा ले सकते हैं। यही नहीं राहुल गांधी के अलावा सोनिया गांधी भी इस बैठक में हिस्सा ले सकती हैं।

तमाम विपक्षी दलों को एकजुट करने की मुहिम में चंद्रबाबू नायडू दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी शामिल करना चाहते हैं। साथ ही इस बात की कोशिश की जा रही है कि इस बैठक में अखिलेश यादव और मायावती को भी शामिल किया जा सके। लेकिन अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि केजरीवाल और मायावती इस बैठक में शामिल होंगी या नहीं। बहरहाल देखने वाली बात यह कि एक बार फिर से तमाम विपक्षी दलों को एकजुट करने की कवायद सफल होती है या नहीं।

इसे भी पढ़ें- बुलंदशहर: इंस्‍पेक्‍टर सुबोध की ही सर्विस रिवॉल्‍वर से दंगाइयों ने मारी उन्‍हें गोली!

Comments
English summary
Big opposition meet ahead of Loksabha poll to unite against BJP.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X