क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जानिए दिनेश लाल यादव उर्फ 'निरहुआ' को लोग क्यों कह रहे हैं-'पीएम मोदी का नकलची'

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भोजपुरी सुपर स्टार दिनेश लाल यादव उर्फ 'निरहुआ' इन दिनों खासे चर्चित हैं, वजह है उनका चुनावी रण में अखिलेश यादव के खिलाफ भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ना, भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार इन दिनों जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटे हैं और सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं, वो अपनी तस्वीरें और अपने से जुड़ी जानकारियां भी लोगों के बीच शेयर कर रहे हैं लेकिन इसी बीच एक तस्वीर को लेकर वो सोशल मीडिया पर बहस का मुद्दा बन गए।

'माई हो ललनवा देद, देशवा के करनवा, अपने गोदिया के सुगनवा देद'

दरअसल दिनेश लाल यादव उर्फ 'निरहुआ ने अपनी और अपनी मां की एक तस्वीर इंस्ट्रागाम पर शेयर की थी, जिसमें उनकी मां बड़े प्यार से उन्हें कुछ खिला रही हैं, तस्वीर को शेयर करते हुए निरहुआ ने कैप्शन दिया है,'माई हो ललनवा देद, देशवा के करनवा, अपने गोदिया के सुगनवा देद।' इसका मतलब है कि, 'मां ने अपना बेटा देश के लिए दे दिया।'

यह पढ़ें: पुलिस से बोली अपूर्वा-मौत की रात रोहित शेखर के साथ बेडरूम में थी मैं, उसने पी रखी थी यह पढ़ें: पुलिस से बोली अपूर्वा-मौत की रात रोहित शेखर के साथ बेडरूम में थी मैं, उसने पी रखी थी

'पीएम मोदी का नकलची'

जिसके बाद लोगों ने उनकी तस्वीर पर कमेंट करना शुरू कर दिया, कुछ लोगों ने तो यहां तक लिख दिया कि आप तो पीएम मोदी की नकल कर रहे हैं, तो किसी ने लिखा कि आपको मां का आशीर्वाद मिल गया है तो इसका मतलब आपकी जीत पक्की है तो किसी ने लिखा कि आपकी भारी मतों सें जीत होगी, तो किसी ने लिखा कि 'विजयी भव' ।

'किसी ने लिखा कि आपकी भारी मतों सें जीत होगी'

आपको बता दें कि हाल ही में पीएम मोदी और उनकी मां की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी थी, जिसमें गांधीनगर में मतदान से पहले पीएम अपनी मां से मिलने पहुंचे थे और उनकी मां ने उन्हें मिठाई खिलाकर आशीर्वाद दिया था।

'अखिलेश भैया आप तो बस सैफई संभालो, हम आजमगढ़ संभाल लेंगे'

बताते चलें कि भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार दिनेश लाल यादव उर्फ 'निरहुआ' को भारतीय जनता पार्टी ने आजमगढ़ लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है, चुनाव को लेकर 'निरहुआ' का उत्साह चरम सीमा पर है, उन्होंने बड़े जोश के साथ उन्होंने अखिलेश यादव को नसीहत देते हुए कहा है कि अखिलेश भैया आप तो बस सैफई संभालो, हम आजमगढ़ संभाल लेंगे।

यह पढ़ें: मोदी के खिलाफ खड़े होने वाले अजय राय कभी भाजपा में ही थेयह पढ़ें: मोदी के खिलाफ खड़े होने वाले अजय राय कभी भाजपा में ही थे

'यशभारती पुरस्कार'

आपको बता दें कि भले ही आज 'निरहुआ', चुनावी अखाड़े में अखिलेश यादव के आमने-सामने हों लेकिन अखिलेश सरकार ने ही 'निरहुआ' को उनके बेहतरीन काम के लिए 'यशभारती पुरस्कार' से सम्मानित किया था।

काफी संघर्षमय जीवन रहा है 'निरहुआ' का

भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार कहे जाने वाले 'निरहुआ' का पूरा नाम दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' है, इनका जीवन भी काफी संघर्षमय रहा है, दिनेश लाल यादव गाजीपुर के छोटे से गांव टंडवा से ताल्लुक रखते हैं। प्रख्यात बिरहा गायक विजय लाल यादव इनके बड़े भाई हैं। भोजपुरी 'अल्बम निरहुआ सटल रहे ' से 'निरहुआ' को अपार प्रसिद्धि मिली थी। इनकी दो फिल्मों 'निरहुआ चलल ससुराल-3' और ' 'निरहुआ चलल अमेरिका' ने इन्हें रातों रात सुपर स्टार बना दिया। यह बिग बॉस शो के भी कंटेस्टेंट रह चुके हैं।

यहां पढ़ें: लोकसभा चुनाव का विस्तृत कवरेज

Comments
English summary
Bhojpuri actor Nirahua CHOWKIDAR Dinesh Lal Yadav shares picture with his mother, Photo Viral on social media.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X