क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राम जन्‍मभूमि पूजन: अयोध्‍या में पूजा के लिए होगा इन पांच रत्‍नों का प्रयोग

Google Oneindia News

अयोध्‍या। अब से कुछ घंटे के बाद अयोध्‍या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर निर्माण की नींव रखेंगे। पीएम मोदी चांदी की एक ईंट मंदिर के नींव के तौर पर रखकर इसके निर्माण कार्य का रास्‍ता खोल देंगे। भगवान श्रीराम की जन्‍मस्‍थली अयोध्‍या इस समय पूरी से सज गई है। मंगलवार को जिले में बिल्‍कुल दिवाली का सा माहौल था। भूमि पूजन का मुहूर्त बस 32 सेकेंड का है यानी पीएम मोदी को 32 सेकेंड के अंदर मंदिर निर्माण की नींव रखनी है। वहीं भूमि पूजन के लिए पांच प्रकार के खास 'रत्‍नों' का प्रयोग भी किया जाएगा ।

यह भी पढ़ें-कोरोना से ठीक हो चुके 150 जवान करेंगे पीएम मोदी की सुरक्षायह भी पढ़ें-कोरोना से ठीक हो चुके 150 जवान करेंगे पीएम मोदी की सुरक्षा

कौन से हैं वो पांच रत्‍न

कौन से हैं वो पांच रत्‍न

कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 11 बजे से हो जाएगी। इस कार्यक्रम के लिए 175 लोगों को आमंत्रित किया गया है और जिसमें से 135 संत है।पुजारियों और धार्मिक नेताओं का कहना है कि नींव रखने का पूरा कार्यक्रम मुहूर्त के मुताबिक ही होगा। उन्‍होंने बताया कि बुधवार को यह मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 44 मिनट 8 सेकेंड से लेकर 12 बजकर 44 मिनट 40 सेकेंड तक ही है। इस पूजन में जिन पांच रत्‍नों का प्रयोग होगा वो हैं-

  • चांदी का कछुआ
  • चांदी का बेलपत्र
  • चांदी की शिला
  • सोने के शेषनाग
  • सोने के वास्‍तुदेव
12:30 बजे से शुरू भूमि पूजन

12:30 बजे से शुरू भूमि पूजन

इस कार्यक्रम की तारीख बेलगावी, कर्नाटक एनआर विजयेंद्र शर्मा ने तय की है। कहा जा रहा है कि यह समय वास्‍तु मुहुर्त और भूमि पूजा के लिए आदर्श समय है। भूमि पूजन की शुरुआत दोपहर 12:30 मिनट से हो जाएगी जबकि नींव बाद में रखी जाएगी। । सोमवार से ही अयोध्‍या में किसी त्‍योहार का माहौल है और सोमवार को 21 पुजारियों ने भगवान गणेश की आराधना की है। इसके बाद भगवान श्रीराम और माता सीता के वंशजों की प्रार्थना की गई है। पीएम मोदी तीन घंटे तक अयोध्‍या में रहेंगे। हालांकि जहां नींव रखी जाएगी वहां पर पीएम मोदी के अलावा आरएसएस मुखिया मोहन भागवत, राम मंदिर निर्माण ट्रस्‍ट के मुखिया नृत्‍य गोपालदास महाराज, उत्‍तर प्रदेश की राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ मौजूद यानी बस पांच लोग ही रहेंगे। सीएम योगी ने इस कार्यक्रम को एक एतिहासिक आयोजन बताया है।

सीएम योगी ने बताया भावुक पल

सीएम योगी ने बताया भावुक पल

पिछले वर्ष नौ नवंबर को सुप्रीम कोर्ट की तरफ से एक एतिहासिक फैसले के बाद राम मंदिर निर्माण का रास्‍ता खुल गया था।अयोध्या में भूमि पूजन के दौरान नौ शिला के पत्थर भूमि पूजन में रखे जाएंगी। नौ शिलाओं का पूजन पीएम मोदी के हाथों होगा। ये नौ शिलाएं सन् 1989-90 के दौरान राम मंदिर आंदोलन से जुड़ी हैं। एक शिला को गर्भगृह में रखा जाएगा और बाकी आठ दूसरी जगहों पर होंगी। नौ शिलाओं का प्रयोग नक्शा पास होने के बाद मंदिर निर्माण के वक्त किया जाएगा। सीएम योगी ने कहा, 'यह सिर्फ एक इतिहास की शुरुआत नहीं है बल्कि हम सभी के लिए एक भावुक पल भी है क्‍योंकि 500 साल के बाद राम मंदिर के निर्माण का कार्य शुरू होगा। यह एक नए भारत की नींव भी है।'

11:30 बजे लैंड करेगा पीएम का एयरक्राफ्ट

11:30 बजे लैंड करेगा पीएम का एयरक्राफ्ट

पीएम मोदी का एयरक्राफ्ट सुबह 11:30 बजे अयोध्‍या के साकेत कॉलेज में बने हैलीपैड पर लैंड करेगा। यहां से पीएम मोदी एक खास सुरक्षा घेरे में होंगे जिसमें स्‍थानीय पुलिस के जवान भी शामिल होंगे। इंग्लिश डेली हिन्‍दुस्‍तान टाइम्‍स की तरफ से बताया गया है कि पीएम मोदी के सुरक्षा घेरे में ऐसे 150 जवान भी शामिल हैं जो हाल ही में कोरोना वायरस महामारी से ठीक हो चुके हैं। पीएम मोदी करीब तीन घंटे तक अयोध्‍या में रहेंगे। वह हनुमानगढ़ी भी जाएंगे। कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे से बचने के लिए अथॉरिटीज ने सख्‍त प्रोटोकॉल तय किया है। हर मेहमान की टेस्टिंग करने के अलावा, सभी को मास्‍क पहनने के लिए कहना और बॉर्डर को पूरी तरह से सील करना शामिल है। सरकार ने स्‍थानीय लोगों से भी अपील की है कि वह अपने घरों में रहे और टीवी पर सारा कार्यक्रम देखें।

Comments
English summary
Ayodhya Ram Mandir Bhoomi Pujan: these are the 5 ratnas to be used for ceremony.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X