क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Ayodhya mosque: अयोध्या में बनने वाली मस्जिद का डिजाइन होगा कुछ ऐसा, 26 जनवरी से निर्माण शुरू

Ayodhya mosque: अयोध्या में बनने वाली मस्जिद का डिजाइन होगा कुछ ऐसा, 26 जनवरी से निर्माण शुरू

Google Oneindia News

Ayodhya Dhannipur mosque and Hospital Plan: अयोध्या के नजदीक धन्नीपुर गांव (Dhannipur Masjid) में 5 एकड़ जमीन पर बनने वाली मस्जिद कैसी होगी, इसकी डिजाइन (architectural plan) सबके सामने पेश कर दी गई है। मस्जिद में एक समय में लगभग दो हजार लोग नमाज अदा कर सकेंगे। विश्व में सबसे अलग मॉडर्न डिजाइन की इस मस्जिद का को डिजाइन जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के आर्किटेक्ट प्रोफेसर एसएम अख्तर ने तैयार किया है। ये जानकारी मस्जिद की ट्रस्ट इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन के सचिव अतहर हुसैन ने दी है। इसका निर्माण कार्य 26 जनवरी से शुरू होगा, इसके पहले चरण में मस्जिद की आधारशिला रखी जाएगी। मस्जिद के साथ एक अस्पताल भी होगा। ट्रस्ट की दूसरे चरण में अस्पताल के विस्तार की योजना है।

Recommended Video

Ayodhya Masjid: कुछ ऐसा होगा भव्य Dhannipur Masjid का डिजाइन, देखिए तस्वीरें | वनइंडिया हिंदी
मस्जिद के नाम पर अभी भी सस्पेंस

मस्जिद के नाम पर अभी भी सस्पेंस

इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन (IICF) ट्रस्ट ने कहा है कि मस्जिद का नाम अभी तक तय नहीं किया गया है। उन्होंने यह भी कहा है कि इस मस्जिद का नाम किसी भी सम्राट या राजा के नाम पर नहीं होगा। वहीं अतहर हुसैन ने कहा है कि मस्जिद का नाम धन्नीपुर मस्जिद रखा जा सकता है। IICF ने प्रस्तुति में दुनिया भर के कई समकालीन मस्जिदों के डिजाइन दिखाए थे।

जिसके बाद जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के आर्किटेक्ट प्रोफेसर एसएम अख्तर द्वारा तैयार किए मस्जिद के डिजाइन के कंप्यूटर फोटो को पेश किया गया। मस्जिद की उपरी परत कांच की तरह दिखाई देती है। जिसके आस-पास पार्क है। मस्जिद के पीछे एक फ्यूचरिस्टिक डिजाइन वाला अस्पताल बना हुआ है।

जानें क्या-क्या होगा अयोध्या के मस्जिद में

जानें क्या-क्या होगा अयोध्या के मस्जिद में

जानकारी के मुताबिक इस मस्जिद में सुपर स्पेशिऐलिटी हॉस्पिटल होगा। खास बात ये है कि मस्जिद को सोलर लाइट से ही पावर सप्लाई मिलेगी। अयोध्या की मस्जिद में गुंबद नहीं होगा। ना ही इसका नाम किसी बादशाह के नाम पर रखा जाएगा। हॉस्पिटल के अलावा मस्जिद में लाइब्रेरी, कम्युनिटी किचन भी होगा। इसके साथ ही यहां कल्चरल रिसर्च सेंटर भी बनाया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक IICF की कोशिश है कि इसकी नींव 26 जनवरी या 15 अगस्त के दिन रखी जाए। अतहर हुसैन ने कहा कि मॉडर्न डिजाइन की इस मस्जिद में बाबरी ढांचे की कोई झलक आपको देखने को नहीं मिलेगी।

जानें अयोध्या के मस्जिद में अस्पताल का स्वरूप

जानें अयोध्या के मस्जिद में अस्पताल का स्वरूप

IICF की वर्चुअल बैठक में अयोध्या के धन्नीपुर में बनने वाले मस्जिद में खास बात ये है कि उसमें एक बड़ा अस्पताल भी होगा। इसमें 200 से 300 बेड होगा। अस्पताल चार मंजिला है। हॉस्पिटल को 24150 वर्ग मीटर में बनाया जाएगा। यह अस्पताल चैरिटी मॉडल पर काम करेगा। वहीं मस्जिद 3500 वर्ग मीटर में बनेगी। मस्जिद दो मंजिला होगी। जिसमें महिलाओं के लिए अलग से स्थान होगा।

ये भी पढ़ें- Goa Liberation Day 2020: क्या आपको पता है गोवा हमेशा से स्वतंत्र भारत का हिस्सा नहीं था?ये भी पढ़ें- Goa Liberation Day 2020: क्या आपको पता है गोवा हमेशा से स्वतंत्र भारत का हिस्सा नहीं था?

Comments
English summary
Ayodhya Dhannipur mosque and Hospital Plan foundation stone is likely to be placed early next year
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X