क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'डिमेंशिया' क्या है, जिससे जूझ रहे हैं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी?

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश के पूर्व प्रधानमंत्री और 'भारत रत्न' अटल बिहारी वाजपेयी का इलाज इस वक्त दिल्ली के एम्स में चल रहा है। उन्हें यूरिन में इंफेक्शन की वजह से दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। एम्स की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री का मेडिकल बुलेटिन जारी किया गया है, इसमें बताया गया कि उनकी तबीयत अभी स्थिर है। उनका यूरिन इंफेक्शन फिलहाल कंट्रोल में है, हालांकि अस्पताल की ओर से कहा गया है कि हालत में सुधार होने तक वह एम्स में ही रहेंगे।

अटल बिहारी वाजपेयी 'डिमेंशिया' से जूझ रहे हैं

अटल बिहारी वाजपेयी 'डिमेंशिया' से जूझ रहे हैं

वैसे आपको बता दें कि देश के महान और आदर्श नेताओं में से एक अटल बिहारी वाजपेयी पिछले काफी समय से डिमेंशिया से जूझ रहे हैं।बीजेपी के संस्थापक सदस्यों में शामिल वाजपेयी तीन बार देश के प्रधानमंत्री रह चुके हैं, वह पहले ऐसे गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने अपना कार्यकाल पूरा किया था। मशहूर वक्ता और खूबसूरत कविताएं लिखने वाले वाजपेयी जिस बीमारी से जूझ रहे हैं, उस बीमारी में इंसान अपनी स्मरण शक्ति खो देता है।

Dementia शब्द 'de' (without) और 'mentia' (mind ) को जोड़ कर बनाया गया

Dementia शब्द 'de' (without) और 'mentia' (mind ) को जोड़ कर बनाया गया

आपको बता दें कि डिमेंशिया (Dementia, मनोभ्रंश) किसी विशेष बीमारी का नाम नहीं है, बल्कि के लक्षणों के समूह का नाम है, जो मस्तिष्क की हानि से सम्बंधित हैं। Dementia शब्द 'de' (without) और 'mentia' (mind ) को जोड़ कर बनाया गया है।

लोगों को भ्रम है?

लोगों को भ्रम है?

अक्सर रोगी के बदले व्यवहार को देखकर लोग उसे मनोरोगी करार देते है, उसे पागल घोषित कर देते हैं, लेकिन हकीकत में ऐसा नहीं है। इसलिए यह समझना बहुत ज़रूरी है कि मनोभ्रंश मंदबुद्धि (mental retardation) या पागलपन (insanity) नहीं है। यह अम्नीसिया (स्मृतिलोप, स्मृतिभ्रंश, amnesia) नहीं है और ना ही मनोभ्रंश रोग (डिमेंशिया) उम्रवृद्धि प्रक्रिया का साधारण भाग नहीं है।

मनोभ्रंश रोग किसे होता है?

मनोभ्रंश रोग किसे होता है?

सभी जातीय वर्गों के लोगों और सामान्य या तीव्र बौद्धि क्षमता वाले लोगों को मनोभ्रंश रोग (डिमेंशिया) हो सकता है। हालांकि यह 65 वर्ष की आयु से अधिक वाले लोगों में ज्यादा सामान्य है, यह 45 वर्ष या उससे अधिक आयु वाले लोगों को भी प्रभावित कर सकता है।

 लक्षण

लक्षण

  • धीरे-धीरे स्मरण शक्ति का कम होना
  • प्रश्नों को दुहराना
  • परिचित कार्यो को करने में कठिनाई
  • पैसों का प्रबन्धन करने में कठिनाई
  • पहल-शक्ति का कम होना
  • निर्णय लेने की क्षमता में कमी
  • समय और स्थान का संभ्रम
  • व्यक्तित्व में बदलाव
  • स्वभाव या आचरण में बदलाव
  • भाषा के साथ मुश्किलें
  • गाड़ी चलाने की योग्यताओं में कमी
  • वस्तुओं को गलत जगह पर रखना

यह भी पढ़ें: हार्दिक पटेल ने जताई सनी लियोन से हमदर्दी, एडल्ट स्टार को लेकर कही चौंकाने वाली बात यह भी पढ़ें: हार्दिक पटेल ने जताई सनी लियोन से हमदर्दी, एडल्ट स्टार को लेकर कही चौंकाने वाली बात

English summary
Former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee admitted to All India Institutes of Medical Sciences (AIIMS) on Monday. He suffering from dementia.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X