सहयोगी का खुलासा- अटल बिहार वाजपेयी को पहले से पता था BJP हारेगी 2004 का चुनाव
नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को साल 2004 लोकसभा चुनाव में मतदान से पहले ही हार का आभास हो गया था। यह बात लंबे समय तक वाजपेयी के साथ रहे शिव कुमार पारीक ने कही है। पारीक ने यह भी कहा है कि वाजपेयी जल्द चुनाव कराने क पक्ष में नहीं थे लेकिन पार्टी ने फैसला ले लिया था। पारीक ने यह भी कहा है कि वाजपेयी युग के दौरान भारतीय जनता पार्टी और उनके कार्यकर्ताओं के बीच जो समन्वय था वैसा मौजूदा समय में नहीं है।

पारीक ने अपने दिए इंटरव्यू में 2004 में हार के पीछे का दो कारण भी बताया है। उन्होंने कहा कि सबसे पहला कारण बीजेपी का 'इंडिया शाइनिंग' का नारा पार्टी के खिलाफ चला गया। दूसरा चुनाव पहले कराने का फैसला भी पार्टी के खिलाफ चला गया। उन्होंने कहा कि वाजपेयी खुद पहले चुनाव कराने के पक्ष में नहीं थे। लेकिन पार्टी ने फैसला ले लिया। बता दें कि पारीक पांच दशक से भी अधिक समय तक वाजपेयी के साथ रहे।
यह भी पढ़- भाजपा पर कांग्रेस का पलटवार, अपने पोस्टर में लगाई अटल की तस्वीर, कहा- जनता देगी जवाब
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!