क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

असम में आधी रात दूल्हे को उठा रही पुलिस, 2278 लोग गिरफ्तार, जानिए क्या है वजह?

असम पुलिस ने हाल ही में राज्यभर में ताबड़तोड़ कार्रवाई की। पूरे प्रदेश में 4074 मामले दर्ज किए। जिसके तहत अब तक 2200 से अधिक लोग गिफ्तार किए गए।

Google Oneindia News

Action against child marriages

असम में पुलिस एक अभियान के तहत जोरदार कार्रवाई कर रही है। हाल में राज्य के 10 जिलों में पुलिस ने दबिश देकर सैकड़ों आरोपियों को गिफ्तार किया है। पुलिस जिन आरोपियों के खिलाफ एक्शन ले रही है उनमें दूल्हे के साथ पुरोहित और काजी भी शामिल है। असम सरकार के सख्त निर्णय के बाद राज्य में इस कार्रवाई से कई इलाकों में हड़कंप मचा है।

10 जिलों से 1083 लोग अरेस्ट

10 जिलों से 1083 लोग अरेस्ट

रविवार को असम पुलिस ने राज्य के 10 जिलों में कार्रवाई की। जिसमें कुल 1083 लोग गिरफ्तार हुए। विश्वनाथ में 139, बारपेटा में 130, धुबरी में 126, बक्सा में 123, बोंगईगांव में 117, नगांव में 101, कोकराझार में 94, कामरूप में 85, गोलपारा और उदलगुरी जिले में 84-84 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

कुल 57 काजी और पुरोहित गिरफ्तार

कुल 57 काजी और पुरोहित गिरफ्तार


बाल विवाह (Child Marriage) एक गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है। इस तरह के कृत्य में शामिल उन सभी लोगों पर कार्रवाई की जाती है, जो इसे बढ़ावा देते हैं या फिर संलिप्त रहते हैं। ऐसे में पुलिस प्रदेश सरकार के निर्देश में बाल विवाह विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत नाबालिग की शादी कराने वाले काजी या फिर पुरोहितों के खिलाफ भी मामले दर्ज कर कार्रवाई कर रही है। ऐसे मामलों में अब तक कुल 57 काजी और पुरोहित गिरफ्तार किए गए जा चुके हैं।

आधी रात दरवाजे पर पुलिस

आधी रात दरवाजे पर पुलिस

असम सरकार ने 14 साल से कम उम्र में शादी करने पर पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई करने का आदेश दिया है। जिसके बाद मामले में पुलिस ने धड़पकड़ की कार्रवाई तेज कर दी है। ऐसे में कई परिवारों ने अपना दर्द भी बयां किया है। पीटीआई की रिपोर्ट में मुताबिक रात के दो बजे पुलिस दरवाजे पर दस्तक दे रही है। निमी जो कि डेढ़ महीने पहले मां बनी थी उसने कहा कि गांव में इस कार्रवाई से डर का माहौल है। पति को आधी रात पुलिस उठा ले गई। परिवार के सभी लोगों ने मिन्नतें कीं लेकिन किसी की नहीं सुनी गई।

प्रग्नेंट नाबालिगों में स्वास्थ्य समस्या: DGP

प्रग्नेंट नाबालिगों में स्वास्थ्य समस्या: DGP

असम पुलिस के महानिदेशक (डीजीपी) जीपी सिंह के मुताबिक असम में ऐसे मामले सामने आए हैं जिनमें 12- 13 वर्ष की लड़कियों की शादी करने के आरोप हैं। आरोपों की जांच के बाद ऐसे बाल विवाह में शामिल लोगों पर कार्रवाई की जा रही है। डीजीपी ने कहा कि इस तरह के मामले बड़ी स्वास्थ्य समस्याएं पैदा कर रहे हैं। समय से पहले पहले गर्भवती होने वाली लड़कियों में बाद में बड़ी चिकित्सकीय समस्या होती है।

Recommended Video

Assam में Child Marriage के खिलाफ एक्शन, महिलाओं का फूटा गुस्सा, जानें पूरा मामला | वनइंडिया हिंदी

पिज्जा प्लेस पर मिला खूंखार माफिया, Acid से गला देता था शव! 16 साल बाद Interpol की पड़ी नजरपिज्जा प्लेस पर मिला खूंखार माफिया, Acid से गला देता था शव! 16 साल बाद Interpol की पड़ी नजर

Comments
English summary
Assam police takes action in many districts against child marriages
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X