क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अश्वनी लोहानी: एयर इंडिया का वो अफसर जिसने MP रवींद्र गायकवाड़ को नहीं दिया उड़ने का मौका

इस अफसर ने शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ की दादागिरी को जमीन पर ही रहने दिया।

By Rahul Sankrityayan
Google Oneindia News

नई दिल्ली। 23 मार्च को खबर आई कि महाराष्ट्र के उस्मानाबाद से शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ ने एयर इंडिया के 60 वर्षीय कर्मचारी को 25 बार सैंडल से मारा है।

इसके कुछ देर बाद विमानन कंपनी एयर इंडिया ने सांसद रवींद्र को हवाई यात्रा करने से बैन कर दिया गया। इस कड़े फैसले के पीछे एयर इंडिया के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अश्वनी लोहानी थे। जिनका ध्येय वाक्य है 'एंप्लाई फर्स्ट'।

लोहानी ने दिया करारा जवाब

लोहानी ने दिया करारा जवाब

अमूमन अधिकार के नाम पर कुछ ही कर गुजरने वाले नेताओं के समक्ष सरकारी अधिकारियों को हार मानते हुए देखा जाता है लेकिन इस मामले में एयर इंडिया ने गायकवाड़ को करारा जवाब दिया।

बता दें कि लोहानी ने ना सिर्फ एयर इंडिया की उड़ानों में गायकवाड़ को प्रतिबंधित कराया बल्कि निजी एयर लाइन्स कंपनियों को इस मसले पर एकजुट किया और करीब 15 दिनों तक प्रतिबंध बरकरार रहा।

जब एक सांसद को पहुंचा दिया जेल

जब एक सांसद को पहुंचा दिया जेल

गौरतलब है कि लोहानी ने ऐसा पहली बार नहीं किया है। साल 2015 में येदुगुड़ी संदिंती राजशेखर रेड्डी कांग्रेस (YSR कांग्रेस) के सांसद मिथुन रेड्डी के खिलाफ भी कार्यवाही की थी। उस मामले में सांसद ने आंध्र प्रदेश स्थित तिरुपति हवाईअड्डे पर एयरलाइन के कर्मचारी को थप्पड़ मार दिया था। इसके बाद एयर इंडिया की शिकायत पर रेड्डी को जेल जाना पड़ा था।

लोहानी नहीं खाते थे मुफ्त का खाना

लोहानी नहीं खाते थे मुफ्त का खाना

इतना ही मध्य प्रदेश पर्यटन के कमिश्नर और एमडी रह चुके लोहानी ने एक बार पूर्व राज्यमंत्री विनोद खन्ना को उस खाने का बिल भिजवाया था जो लाखों में था। लोहानी के बिल भिजवाने के बाद खन्ना ने बिल का भुगतान कर दिया था। इतना ही नहीं अपनी निजी यात्राओं के लिए भी लोहानी और उनका परिवार अपना टिरकट खरीदता है। जब वो मध्य प्रदेश पर्यटन के कमिश्नर थे, तो वो कभी भी होटल और रेस्तरां में मुफ्त का खाना नहीं खाते थे।

गिनीज रिकॉर्ड और लिमका रिकॉर्ड में शामिल है नाम

गिनीज रिकॉर्ड और लिमका रिकॉर्ड में शामिल है नाम

लोहानी का नाम लिमका बुक ऑफ अवार्ड्स में भी शामिल है। लोहानी के पास इंजनियरिंग की डिग्रियां हैं। इसमें मैकेनिकल इलेक्ट्रिकल,मेटलर्जिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलिकम्यूनिकेशन स्ट्रीम शामिल है। साल 1998 में उन्होंने दुनिया के सबसे पुराने स्टीम लोकोमोटिव के साथ फेयरी क्विन एक्सप्रेस चलाने के लिए गिनीज रिकॉर्ड भी हासिल किया है।

ये भी पढ़ें:अब लखनऊ होगा 'मोगली गर्ल' का नया घर, नम आंखों से दी लोगों ने विदाईये भी पढ़ें:अब लखनऊ होगा 'मोगली गर्ल' का नया घर, नम आंखों से दी लोगों ने विदाई

Comments
English summary
Ashwani lohani behind action against shiv sena mp ravindra garikwad
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X