क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पीएम मोदी को 'क्यूट' कहने पर केजरीवाल का इस एक्ट्रेस ने उड़ाया मजाक

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अपने ट्वीट्स के जरिए पीएम मोदी को निशाने पर लेने वाले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल एक बार खुद लोगों के निशाने पर आ गए हैं। इस बार किसी आम व्यक्ति ने नहीं बल्कि बॉलीवुड की एक बोल्ड एक्ट्रेस ने अरविंद केजरीवाल का मजाक उड़ाया है। दरअसल मंगलवार को पीएम नरेद्र मोदी ने विपक्ष द्वारा संसद का बजट सत्र ना चलने देने के विरोध में 12 अप्रैल को अपने सांसदों के साथ एक दिन के उपवास की घोषणा की थी जिसको अरविंद केजरीवाल ने क्यूट करार दिया था।

arvind

अरविंद केजरीवाल ने इस खबर पर तंज कसते हुए ट्वीट किया, 'अब यह वाकई क्यूट है...सिर्फ एक दिन का उपवास...खुद के खिलाफ।' इसको लेकर बॉलीवुड एक्टर कोएना मित्रा ने ट्विटर पर लिखा कि, केजरीवाल पर तंज कसते हुए लिखा है, 'आप सबसे क्यूट हैं। आप अपने क्यूट क्यूट झूठ के लिए लोगों से माफी मांगते रहते हैं। मौन व्रत के बारे में आपका क्या खयाल है? वैसे यह क्यूट क्यूट मानहानि वाले केस से आपको बचाएगा।'

इसके बाद दोनों के समर्थकों ने एक दूसरे को ट्विटर पर जमकर ट्रोल किया। कोएना के समर्थक ट्रोलर्स ने लिखा कि, Ma'am क्या श्री केजरीवाल जी को झूठ बोलने के लिए बॉलीवुड या हॉलीवुड मे कोई अवार्ड का प्रावधान है!! तो किसी ने लिखा कि धरना किंग केजरीवाल खुद मुद्दों से आउट हैं, इस लिए जल रहे हैं।

एक अन्य यूजर ने कोएना पर तंज करते हुए लिखा, 'ऐसा लग रहा है जैसे आपने बॉलीवुड में काम करना छोड़ दिया है। बस कोशिश करते रहो, हो सकता है कि आपको 2019 में बीजेपी टिकट दे दे।' आपको बता दें कि, कोएना इन दिनों अक्सर राजनीतिक मुद्दों पर अपनी टिप्पणी देती रहती हैं।

हाल ही में रोहिंग्या शरणार्थियों के मुद्दे पर कोएना मित्रा ऐक्ट्रेस शबाना आजमी भिड़ गई थीं। कोएना मित्रा ने ट्विटर पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए रोंहिग्याओं को शरण देना राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताया था। कोएना के इस ट्वीट के जवाब में शबाना आजमी का कहना था कि सभी लोगों को आतंकवादी कहना गलत है।

Comments
English summary
arvind kejriwal koena mitra narendra modi twitter war
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X