क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

योगी आदित्यनाथ पर जमकर बरसे केजरीवाल बोले, जाकर अपने स्कूल और अस्पताल संभाल लो

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दिल्ली के चुनावी मैदान में नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। प्रदेश में योगी आदित्यनाथ भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में चुनावी रैलियों को संबोधित कर रहे हैं और केजरीवाल सरकार पर जमकर हमला बोल रहे हैं। योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली के स्कूलों और अस्पताल के हालात को लेकर केजरीवाल सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के स्कूलों के हालात बदतर कर दिए हैं। योगी आदित्यनाथ के आरोपों पर अरविंद केजरीवाल ने पलटवार किया है।

ak

योगी आदित्यनाथ के आरोपों पर पलटवार करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज दिल्ली में योगी आदित्यनाथ घूम रहे हैं और लोगों से कह रहे हैं कि दिल्ली के स्कूलों को केजरीवाल ने खराब कर दिया है। अस्पताल को को खराब कर दिया है। हमने दिल्ली की पढ़ाई को खराब कर दिया है, लेकिन लोग कह रहे हैं कि यूपी के स्कूलों और अस्पतालों से तो बढ़िया ही हैं दिल्ली के स्कूल और अस्पताल। केजरीवाल ने योगी आदित्यनाथ पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि अब योगी आदित्यनाथ हमे बताएंगे स्कूल और अस्पताल के हालत खराब हैं। तुम्हारे गोरखपुर के अस्पताल की सारी जनता पोल जानती हैं, जाकर अपने स्कूल और अस्पताल संभाल लो।

रविवार को चुनावी रैली को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि मोदी सरकार ने गरीबों के लिए मकान बनाया, शौचालय बनाया, गैस कनेक्शन दिए, पांच लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा, किसानोनं को किसान सम्मान निधि दी। अगर दिल्ली में भाजपा की सरकार होती तो यहां के लोगों को इन तमाम योजनाओं का लाभ मिलता। लेकिन केजरीवाल सरकार ने इन योजनाओं को यहां पर लागू नहीं होने दिया। यही नहीं योगी आदित्यनाथ ने कहा कि केजरीवाल की सरकार शाहीन बाग को अपना समर्थन देकर प्रदेश में अराजकता को बढ़ावा दे रही है।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 को खत्म कर दिया गया है। जब जम्मू कश्मीर के इस विशेष अधिकार को समाप्त किया गया तो पाकिस्तान और अरविंद केजरीवाल को बहुत दर्द हुआ था। केजरीवाल सरकार शाहीन बाग की मंडली को बिरयानी परोस रही है। वह विभाजनकारी ताकतों का समर्थन कर रहे हैं। लेकिन भाजपा आतंकवाद के खिलाफ बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करने की नीति पर चलती है।

इसे भी पढ़ें- रायबरेली: युवती का अधजला शव मिलने से हड़कंप, बंधे थे हाथ-पैरइसे भी पढ़ें- रायबरेली: युवती का अधजला शव मिलने से हड़कंप, बंधे थे हाथ-पैर

Comments
English summary
Arvind Kejriwal hits on Yogi Adityanath over school and hospital.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X