
'भगवान जो करता है, वो बड़ा करता है', MCD चुनाव में AAP की जीत पर बोले सीएम केजरीवाल के पिता

Recommended Video
Arvind Kejriwal Father on Delhi MCD Results: दिल्ली नगर निगम चुनाव की मतगणना जारी है। जैसे-जैसे एमसीडी चुनावों की काउंटिंग बढ़ रही है, आम आदमी पार्टी (आप) बहुमत के आंकड़े की ओर बढ़ रही है। ताजा दिल्ली एमसीडी के रूझान में आम आदमी पार्टी (AAP) ने 106 सीटों पर जीत हासिल की है और 26 पर आगे चल रही है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने 84 सीटों पर जीत हासिल की है और 20 सीटों पर आगे चल रही है। कांग्रेस ने 5 सीटें जीत ली हैं, 5 पर आगे हैं और निर्दलीय उम्मीदवार ने 1 जीत दर्ज की, 3 पर आगे हैं। अभी मतगणना जारी है। ऐसे में सीएम अरविंद केजरीवाल के पिता गोविंद राम केजरीवाल ने आप को जीत की बधाई दी है।

केजरीवाल के पिता, 'सबको खुशी है कि हमारा भला होगा'
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पिता गोविंद राम केजरीवाल ने आप को बढ़ती जीत की ओर जाते हुए देख बधाई दी।उन्होंने कहा,''केजरीवाल का करिश्मा तो चलेगा, कोई दिक्कत नहीं है। सबको खुशी है कि हमारा भला होगा। दिल्ली में तो पहले ही सरकार है, अब एमसीडी में भी होगी, तो डबल काम दिल्ली में होगा। सरकार की प्राथमिकता कूड़ा करकट के पहाड़ को हटााना होगा। जिससे लोगों के स्वास्थय पर प्रभाव पड़ेगा।''

'भगवान जो करता है, वो बड़ा करता है'
गोविंद राम केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी की जीत के लिए बधाई देते हुए कहा, ''भगवान जो करता है, वो बड़ा करता है, उनका धन्यवाद है।'' गोविंद राम केजरीवाल ने कहा कि गुजरात में आप की सरकार बनने की उम्मीद तो कम ही है। गुजरात में 10 सुविधाओं की बात कही गई थी लेकिन वहां की सरकार ने काम नहीं किया। जनता को शिक्षा, स्वास्थय, रोजगार मिलना चाहिए, लेकिन भाजपा को उनकी चिंता ही नहीं हैं।''

'आप चुनाव जीतने के बाद शहर साफ करेगी...'
आप सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि बीजेपी ने शहर को कचरे में ढक दिया है और आप चुनाव जीतने के बाद शहर को साफ कर देगी। उन्होंने कहा, "महापौर आप से होगा। भाजपा ने दिल्ली को कचरे में ढक दिया था, इसे साफ किया जाएगा और एमसीडी में अरविंद केजरीवाल की सरकार बनेगी। दिल्ली के लोगों ने आप को एमसीडी में लाने का फैसला किया था ताकि दिल्ली स्वच्छ और सुंदर बने।"