क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जब एआर रहमान ने खो दिया था अपना ऑस्कर अवॉर्ड, कहा- 'मां ने अलमारी में रखा था लेकिन...'

जब एआर रहमान ने खो दिया था अपना ऑस्कर अवॉर्ड, कहा- 'मां ने अलमारी में रखा था लेकिन...'

Google Oneindia News

मुंबई: मशहूर संगीतकार एआर रहमान ने साल 2009 में दो अकादमी पुरस्कार जीतने वाले पहले भारतीय बनकर इतिहास रच दिया था। साल 2009 में एआर रहमान 2 ऑस्कर अवॉर्ड जीतने वाले पहले भारतीय बन गए थे। एआर रहमान को दोनों ऑस्कर अवॉर्ड फिल्म 'स्लमडॉग मिलेनियर' के लिए मिला था। पहला ऑस्कर अवॉर्ड स्लमडॉग मिलियनेयर' के ऑरिजनल स्कोर के लिए मिला था। रहमान को दूसरा ऑस्कर इसी फिल्म के गाने 'जय हो' के लिए मिला था। हाल ही में तमिल मैगजीन को दिए एक इंटरव्यू में एआर रहमान ने बताया कि उन्होंने अपना ऑस्कर अवॉर्ड एक बार मानो खो ही दिया था। संगीतकार रहमान का मानना है कि उनसे ऑस्कर पुरस्कार खो गया था और फिर जल्दी मिल भी गया था।

अलमारी में कपड़े में लपेटकर मां ने रखा था ऑस्कर- रहमान

अलमारी में कपड़े में लपेटकर मां ने रखा था ऑस्कर- रहमान

तमिल मैगजीन को दिए इंटरव्यू में एआर रहमान ने कहा, ''मेरी मां (करीमा बेगम) ने अलमारी में एक कपड़े में लपेटकर ऑस्कर अवॉर्ड रखा था। मुझे जब ऑस्कर मिला तो मेरी मां को लगता था कि ये सोने का बना हुआ है। इसलिए उन्होंने इसे सुरक्षित कपड़े में लपेटकर अपनी अलमारी में रखा था। मैंने सालों से ऑस्कर अवार्ड के बारे में सोचा तक नहीं था। हाल ही में जब मैं अपनी मां के निधन के बाद उनके घर गया तो मुझे ऑस्कर की याद आई। मैंने उस आलमारी में देखा, जहां मां ने उसे रखा था तो वहां ऑस्कर अवॉर्ड नहीं मिला। जिसके बाद मुझे लगा कि मैंने ऑस्कर अवॉर्ड खो दिया है। लेकिन जब बाकी घर में खोजा तो मिल गया। मां ने उसे दूसरी अलमारी में रख दिया था।'' एआर रहमान की मां करीमा बेगम का निधन दिसंबर 2020 में हुआ है।

जानें इन दिनों 'हिंदी' को लेकर क्यों विवादों में हैं एआर रहमान

जानें इन दिनों 'हिंदी' को लेकर क्यों विवादों में हैं एआर रहमान

एआर रहमान इन दिनों 'हिंदी' को लेकर चर्चा में हैं। असल में कुछ दिनों पहले '99 Songs' के प्रमोशन के दौरान स्टेज पर एंकर के हिंदी बोलने की वजह से एआर रहमान स्टेज से उतर गए थे। असल में गाने के प्रमोशन के दौरान फिल्म के लीड एक्टर एहान भट्ट और एआर रहमान को एंकर ने हिंदी और तमिल दोनों भाषाओं में बोलकर स्वागत किया था। एंकर को हिंदी बोलते देख रहमान ने तंज किया था... हिंदी...। इसके बाद वो मंच से उतर गए थे। मंच से उतरकर रहमान ने एंकर से पूछा था, मैंने आपसे ये पहले ही पूछ लिया था कि आप तमिल में बोलेंगी या नहीं। जिसपर एंकर ने रिप्लाई किया कि उन्होंने सिर्फ एहान भट्ट को खुश करने के लिए हिंदी बोली थी। जिसका रहमान ने हंसते हुए जवाब दिया, मैं तो सिर्फ मजाक कर रहा था।

विरोध होने के बाद एआर रहमान ने दी सफाई

विरोध होने के बाद एआर रहमान ने दी सफाई

हिंदी सुनकर स्टेज से उतर जाने का एआर रहमान का वीडियो वायर हो गया है। जिसपर जमकर विवाद हुआ। जिसके बाद रहमान ने सफाई पेश की है। उन्होंने कहा कि स्टेज से उतरना बस एक मजाक था। एंकर ने एहान को खुश करने के लिए हिंदी बोली थी क्योंकि एहान हिंदी ज्यादा अच्छे से समझते हैं। रहमान ने कहा, लोगों ने जानकर इसका मुद्दा बनाया। मैंने तो सिर्फ एक मजाक किया था। इसे गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है।

ये भी पढ़ें- कंगना रनौत ने अपनी बचपन की तस्वीर शेयर कर सुनाई दर्दभरी दास्तां, कहा- मेरे बड़े भाई की हो चुकी है मौतये भी पढ़ें- कंगना रनौत ने अपनी बचपन की तस्वीर शेयर कर सुनाई दर्दभरी दास्तां, कहा- मेरे बड़े भाई की हो चुकी है मौत

Comments
English summary
AR Rahman says he believed his Oscar Award was lost but then found quickly
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X