क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सीएम पद से इस्तीफा के बाद बिप्लब देब के नाम CIA की रिपोर्ट वायरल, पत्नी बोलीं- रची जा रही साजिश

िप्लब कुमार देब के त्रिपुरा के सीएम के पद से इस्तीफा देने के बाद अब उनकी पत्नी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। समाचा

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 18 मई: बिप्लब कुमार देब के त्रिपुरा के सीएम के पद से इस्तीफा देने के बाद अब उनकी पत्नी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब देब की पत्नी ने आरोप लगाया है कि सोशल मीडिया पर अमेरिका की केंद्रीय खुफिया एजेंसी (सीआईए) की एक फर्जी रिपोर्ट वायरल की जा रही है, जिसमें उनके पति का भी नाम शामिल है। बिप्लब देब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के तीन दिन बाद मंगलवार को पश्चिम अगरतला पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई शिकायत दर्ज की गई थी। अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बिप्लब देब ने मुख्यमंत्री पद से इ्स्तीफा दे दिया।

biplab deb

नीति देब ने अपनी शिकायत में कहा कि उन्हें सोमवार को एक व्हाट्सएप मैसेज मिला और दावा किया कि इसकी सामग्री 'बिल्कुल झूठी, मानहानिकारक और उकसाने वाली' थी। उन्होंने कहा कि जांच करने पर पता चला कि व्हाट्सएप नंबर ही फर्जी है और संभवत: अनाधिकृत रूप से इस्तेमाल किया गया है। सामग्री को केंद्रीय खुफिया एजेंसी के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है।

राष्ट्र की सुरक्षा और संप्रभुता का उल्लंघन

उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि व्यक्तिगत जांच के शुरू में मुझे गंभीर संदेह है कि तथाकथित रिपोर्ट वास्तव में अस्तित्वहीन है। साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री के नाम पर गलत रिपोर्ट प्रसारित की जा रही है, ताकि सनसनी पैदा हो। यह एक गहरी साजिश के तहत किया गया है, जिससे राष्ट्र की सुरक्षा और संप्रभुता का उल्लंघन हो। पुलिस ने पीटीआई को बताया कि प्राप्त शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच चल रही है।

चुनाव से पहले इस्तीफा

बता दें कि कर्नाटक, उत्तराखंड और गुजरात में चुनाव से पहले मुख्यमंत्रियों को बदले जाने के बाद बीजेपी ने यह कदम नॉर्थ ईस्ट राज्य त्रिपुरा में भी उठा लिया। बिप्लब कुमार देब ने भी मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। त्रिपुरा में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं और चुनाव से ठीक पहले राज्य को नया मुख्यमंत्री मिलेगा।

चुनाव की तैयारी में जुटेंगे

अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंपने के बाद बिप्लब कुमार देब ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि उन्हें साफ तौर पर पार्टी हाईकमान की ओर से इस्तीफे के लिए कहा गया है, हम अगले साल होने वाले चुनाव की तैयारियों में लगने जा रहे हैं। बिप्लब कुमार देब ने कहा कि वो पार्टी के लिए काम करते रहेंगे। बिप्लब कुमार देब के इस्तीफे की वजह

- बिप्लब कुमार देब के इस्तीफे के बाद हर कोई यह जानने के लिए उत्सुक है कि आखिर बीजेपी ने त्रिपुरा में अपने सबसे युवा मुख्यमंत्री को क्यों हटा दिया? अगर इसके कारणों की बात करें तो सबसे पहले वजह यही सामने आती है कि बिप्लब कुमार देब को लेकर त्रिपुरा बीजेपी में लगातार नाराजगी बढ़ रही थी।

- पिछले कुछ सालों से बिप्लब कुमार देब का उन्हीं की सरकार में विरोध बढ़ता जा रहा था। पार्टी के कई विधायकों ने दिल्ली आकर उनकी शिकायत आलाकमान से की थी। उनपर आरोप थे कि वो संगठन और संगठन के नेताओं को साथ लेकर नहीं चल रहे हैं।

- बिप्लब कुमार देब से नाराजगी के चलते ही कुछ समय पहले 2 विधायकों ने पार्टी छोड़ दी थी। ऐसे में पार्टी कोई रिस्क नहीं लेना चाहती थी, इसीलिए अगले साल चुनाव को देखते हुए पार्टी ने सीएम को बदलने का फैसला लिया।

यह भी पढ़ें- त्रिपुरा में लेफ्ट को हटाकर सत्ता काबिज हुए थे बिपल्ब देब, जानें उनके बारे में सबकुछ

Comments
English summary
american CIA report name of Biplab Kumar Deb viral on social media wife registered case said deep-rooted conspiracy
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X