क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अक्षय की 'पृथ्वीराज' को लेकर करणी सेना की चेतावनी, कहा-याद है पद्मावत के वक्त भंसाली के साथ क्या हुआ था

अक्षय की 'पृथ्वीराज' को लेकर करणी सेना की चेतावनी, कहा-याद है, पद्मावत के वक्त भंसाली के साथ क्या हुआ

Google Oneindia News

मुंबई, 31 मई: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म ''पृथ्वीराज'' को लेकर विवाद हो रहा है। यह फिल्म राजा पृथ्वीराज चौहान की जिंदगी पर आधारित है। कई हिंदी फिल्मों को चेतावनी देने के बाद करणी सेना अब अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म पृथ्वीराज को निशाना बना रही है। करणी सेना की मांग है कि फिल्म का नाम बदला जाना चाहिए। करणी सेना के युवा शाखा के अध्यक्ष सुरजीत सिंह ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा है कि पृथ्वीराज चौहान फिल्म में मुख्य भूमिका अक्षय कुमार जी ने निभाई है उनका हम सम्मान करते है लेकिन। इस फिल्म के निर्माता ''आदित्य चोपड़ा '' को ध्यान रखना चाहिए और लोगों की भावनाओं को समझना चाहिए कि अंतिम हिंदू सम्राट वीर योद्धा पृथ्वीराज चौहान जी के नाम का सम्मान के साथ लेना चाहिए। नही तो पद्मावत जैसा माहोल हो जाएगा''

फिल्म का नाम 'पृथ्वीराज चौहान' होना चाहिए: करणी सेना

फिल्म का नाम 'पृथ्वीराज चौहान' होना चाहिए: करणी सेना

टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए करणी सेना के युवा विंग के अध्यक्ष सुरजीत सिंह राठौर ने कहा, ''जब फिल्म महान पृथ्वीराज चौहान पर आधारित है, तो वे फिल्म का शीर्षक सिर्फ पृथ्वीराज कैसे रख सकते हैं? हम चाहते हैं कि शीर्षक को उनके पूरे नाम में बदल दिया जाए और उन्हें सम्मान दिया जाए।"

करणी सेना ने कहा है कि फिल्म ''पृथ्वीराज'' को हमारी मुख्य शर्त हैं, फिल्म का नाम पूरा लिखा जाए, ''वीर योद्धा सम्राट पृथ्वीराज चौहान'', फिल्म की स्क्रीनिंग की जाए, राजपूत समाज के इतिहासकार को दिखाया जाए।''

याद है, पद्मावत के वक्त भंसाली के साथ क्या हुआ था: करणी सेना

याद है, पद्मावत के वक्त भंसाली के साथ क्या हुआ था: करणी सेना

सुरजीत सिंह राठौर ने कहा कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं की गई तो फिल्म की टीम के साथ वैसा ही व्यवहार किया जाएगा जैसा फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली ने पद्मावत के फिल्मांकन के दौरान किया था । सुरजीत सिंह राठौर बोले, ''अगर वे (फिल्म निर्माता) हमारी सलाह नहीं मानते हैं तो उन्हें परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना होगा। पद्मावत के दौरान संजय लीला भंसाली के साथ क्या हुआ था याद है ना, इस फिल्म के निर्माताओं को भी इसके लिए तैयार रहना होगा।"

सुरजीत सिंह राठौर ने अपने इंस्टाग्राम में भी इसकी चेतावनी दी है। उन्होंने लिखा है, ''अगर हमारी भावनाओं के साथ धोखा किया तो अंजाम बुरा होगा। पूरे देश में क्षत्रिय सड़कों पे उतर जाएंगे। जो भी जन हानि होगी उसके जिम्मेदार ''यशराज फिल्मस'' वाले होंगे।

अक्षय कुमार ने फिल्म को लेकर कही थी ये बात

अक्षय कुमार ने फिल्म को लेकर कही थी ये बात

अक्षय कुमार ने फिल्म को लेकर कहा था, ''यह वास्तव में एक सम्मान की बात है कि मैं भारत के सबसे निडर और साहसी राजाओं में से एक पृथ्वीराज चौहान की भूमिका निभाऊंगा। एक राष्ट्र के रूप में, हमें हमेशा अपने नायकों का जश्न मनाना चाहिए और उन मूल्यों को प्रचारित करने के लिए उन्होंने जो कुछ किया, उसे अमर कर देना चाहिए। पृथ्वीराज की वीरता और साहस को उजागर करने का हमारा ये एक प्रयास है। पृथ्वीराज एक निर्दयी दासता के सामने खड़े एकमात्र व्यक्ति थे और उन्होंने जो बहादुरी दिखाई, उसने उन्हें एक सच्चा भारतीय नायक, पीढ़ियों के लिए प्रेरणा और एक महान राजा बना दिया। इसलिए मेरे जन्मदिन पर आने वाली इस घोषणा ने वास्तव में इसे मेरे लिए और खास बना दिया है।''

ये भी पढ़ें- माधुरी दीक्षित के बड़े बेटे ने कंपलीट की ग्रेजुएशन, खुशी से फूले नहीं समा रहीं एक्ट्रेस ने कही ये बातये भी पढ़ें- माधुरी दीक्षित के बड़े बेटे ने कंपलीट की ग्रेजुएशन, खुशी से फूले नहीं समा रहीं एक्ट्रेस ने कही ये बात

इस फिल्म में अक्षय कुमार के मिस यूनिवर्स मानुषी छिल्लर भी नजर आएंगी। संजय दत्त, सोनू सूद, आशुतोष राणा, साक्षी तंवर, मानव विज और ललित तिवारी जैसे कलाकार इस फिल्म में अहम किरदार निभाएंगे।

Comments
English summary
Akshay Kumar film Prithviraj gets warning by Karni Sena, demands a change in title
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X