
एयर इंडिया पेशाबकांड: चालक दल के खिलाफ जांच को कंपनी ने किया बंद

एयर इंडिया ने 26 नवंबर 2022 को AI102 का समर्थन करने वाले अपने चालक दल के संचालन और प्रशासनिक कर्मचारियों पर की जा रही कार्रवाई की आंतरिक जांच बंद कर दी है। एक साथी यात्री द्वारा कथित रूप से पेशाब किए जाने के बाद शिकायतकर्ता ने चालक दल से संपर्क किया था।
Air India has closed its internal investigation into the actions by its crew operating and administrative staff supporting AI102 on 26th November 2022.The crew were approached by the complainant seeking assistance after allegedly being urinated on by a fellow passenger: Air India pic.twitter.com/1uRxg0Znhz
— ANI (@ANI) January 24, 2023
एयर इंडिया ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि यह भी ध्यान दिया जाना चाहिए कि कथित कृत्य के गवाहों की अनुपस्थिति में चालक दल को अभियुक्त के अपराध की धारणा बनाने के लिए कहा जा रहा था, जो प्राकृतिक न्याय और उचित प्रक्रिया के विपरीत है।
आपको बता दें कि एयर इंडिया की न्यूयॉर्क-दिल्ली फ्लाइट में शंकर मिश्रा नामक एक शख्स ने महिला के ऊपर पेशाब कर दिया था। जिसके बाद महिला की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने उसे बेंगलुरु से गिरफ्तार कर लिया था। वहीं, उस पर 4 महीने तक उड़ान पर प्रतिबंध भी लगा दिया गया है।
Recommended Video

वहीं, शंकर मिश्रा को वेल्स फार्गो नामक कंपनी ने नौकरी से भी निकाल दिया है। कंपनी की तरफ से बयान जारी करके कहा गया था कि इस तरह के व्यवहार की उम्मीद वह अपने कर्मचारी से नहीं करती है। क्योंकि कंपनी की तरफ से कर्मचारियों की हायरिंग कई पैमानों को जांचने के बाद होती है।
आपको बता दें कि इस कांड के बाद एयर इंडिया की खूब किरकिरी हुई थी। पूरे मामले को लेकर एयर इंडिया को DGCA ने भी फटकार भी लगाई थी। बता दें कि इस मामले को लेकर शंकर मिश्रा के पिता ने आरोपों को निराधार बताया था। शंकर के पिता ने कहा था कि उनका बेटा ऐसा कृत्य नहीं कर सकता है। क्योंकि जिस महिला पर पेशाब करने की बात कही जा रही है वह उसकी मां के सामान है। वहीं, उसके 18 साल की बेटी भी है। ऐसे में ये पूरे आरोप बेबुनियाद है।
ये भी पढ़ें- खेलो इंडिया: खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया बोलीं, आयोजन इतना भव्य करें कि दूसरे राज्य हमसे प्रेरणा लें