क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

टीपू सुल्तान की जयंती पर योगी से प्रकाश राज ने पूछा- आपका एजेंडा क्या है?

By Rahul Sankrityayan
Google Oneindia News
टीपू सुल्तान की जयंती पर योगी से प्रकाश राज ने पूछा- आपका एजेंडा क्या है?

बेंगलुरू। कर्नाटक में टीपू सुल्तान की जयंती मनाने को लेकर खड़ा हुआ विवाद थमता नहीं दिख रहा है। गुरुवार (21 दिसंबर) को भारतीय जनता पार्टी के नेता और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने एक सभा में टीपू सुल्तान की जयंती मनाने का मुद्दा उछाला था। आदित्यनाथ ने इस पूरे मसले पर कांग्रेस पर हमला बोला था। अब आदित्यनाथ पर अभिनेता प्रकाश राज ने टिप्पणी की है। प्रकश राज ने ट्वीट कर कहा है कि योगी जी ने कर्नाटक के लोगों को आदेश दिया है कि 'टीपू सुल्तान की जयंती हनुमान की जमीन पर ना मनाएं, सर, दोबारा आपका एजेंडा क्या है? बस पूछ रहा हूं।' बता दें कि आदित्यनाथ ने कल ही कहा था कि कर्नाटक कांग्रेस को खारिज कर दे तो टीपू सुल्तान की पूजा करने वाला कोई नहीं रहेगा।

आदित्यनाथ ने कहा था...

आदित्यनाथ ने कहा था...

उन्होंने कहा कि हनुमान जी की पूजा नहीं करते, टीपू सुल्तान की पूजा करते हैं, यह मानसिकता का अंतर है। आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस अपने साथ विरासतत में, राहुल गांधी को जो एक माफिया राज मिला है, वो उसे पूरे देश में लागू करना चाहते हैं। आदित्यनाथ ने कहा कि हिमाचल और गुजरात ने कांग्रेस को खारिज कर दिया।

मेरा नाम सिद्धारमैया... मैं 100 फीसदी हिंदू

मेरा नाम सिद्धारमैया... मैं 100 फीसदी हिंदू

कर्नाटक कांग्रेस को खारिज कर दे टीपू सुल्तान की पूजा करने वाला कोई नहीं रहेगा। सीएम आदित्यनाथ के बयान के बाद राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि वो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बेहतर हिंदू हैं। सिद्धारमैया ने योगी आदित्यनाथ पर हिंदुत्व के राजनीतिकरण का आरोप लगाते हुए कहा कि मैं खुद एक हिंदू हूं, क्या है मेरा नाम, सिद्धारमैया, मेरे नाम में सिद्ध भी है और राम भी, मैं 100 फीसदी हिंदू हूं।

 हिंदुत्व का सही रुप है...

हिंदुत्व का सही रुप है...

सिद्धारमैया ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि मैं हिंदू हूं लेकिन भाजपा की तरह नहीं है, भाजपा धर्म के नाम पर देश को बांटने का काम करती है, लेकिन हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं और यही हिंदुत्व का सही रुप है।

ध्रुवीकरण करना चाहती है BJP

ध्रुवीकरण करना चाहती है BJP

कर्नाटकके मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले साल कर्नाटक में चुनाव होने हैं ,ऐसे में भारतीय जनता पार्टी यहां हिंदुत्व के मुद्दे को आगे बढ़ाकर वोटों का ध्रुवीकरण करना चाहती है। भाजपा प्रदेश में हिंदुत्व के मुद्दे पर वोटों का ध्रुवीकरण करके चुनाव जीतना चाहती है, लेकिन मैं कर्नाटक में यह नहीं होने दूंगा।

Comments
English summary
actor prakash raj asked what's your agenda yogi ji tipu sultan jayanti
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X