क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अक्षय-सलमान के साथ काम कर चुके बॉलीवुड एक्टर के पिता को हुआ कोरोना, बंगला सील

Google Oneindia News

मुंबई: लॉकडाउन के बाद भी कोरोना का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई कोरोना से बुरी तरह प्रभावित है। अब बॉलीवुड एक्टर फ्रेडी दारूवाला के पिता कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके बाद बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) ने उनका बंगाल सील कर दिया है। फ्रेडी के पिता की स्थिति ज्यादा गंभीर नहीं थी, इसलिए उन्हें घर पर ही आइसोलेट किया गया है। फ्रेडी और उनके परिवार के बाकी सदस्यों को भी क्वारंटाइन में रखा गया है। जिसके बाद से फ्रेडी अपने बेटे को लेकर काफी परेशान हैं।

घर के एक कोने में रह रहे पिता

घर के एक कोने में रह रहे पिता

फ्रेडी ने एक पोर्टल को दिए इंटरव्यू में बताया कि उनके पिता को बुखार और शरीर में तेज दर्द की शिकायत थी। कोरोना को देखते हुए उन्होंने इस बात को गंभीरता से लिया और तुरंत अपने पिता को लेकर अस्पताल पहुंचे। इस दौरान उनकी कोविड-19 जांच करवाई गई, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने बताया कि उनके पिता 67 साल के हैं और उन्हें ज्यादा समस्या नहीं थी। इस वजह से उनको डॉक्टरों ने घर पर आइसोलेट करने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि उनका बंगला काफी बड़ा है, ऐसे में वो डॉक्टर के सुझाव से सहमत थे। उन्होंने बंगले के एक कमरे में अपने पिता को आइसोलेट कर दिया है।

यह भी पढ़ें: भारत में कोरोना वायरस के फैलने की रफ्तार धीमी, रिसर्च में हुए कई अहम खुलासेयह भी पढ़ें: भारत में कोरोना वायरस के फैलने की रफ्तार धीमी, रिसर्च में हुए कई अहम खुलासे

हॉलीडे मूवी में बने थे विलेन

हॉलीडे मूवी में बने थे विलेन

फ्रेडी के मुताबिक वो और उनका परिवार चाहता था कि अस्पताल में उनकी जगह बेड किसी जरूरतमंद के काम आ जाए। उन्हें अपने बेटे इवान की बहुत चिंता है, क्योंकि वो अभी 15 महीने का ही है। वहीं बीएमसी ने उनका बंगाल सील कर दिया है। आपको बता दें कि फ्रेडी दारुवाला ने हॉलीडे मूवी से खूब सुर्खियां बटोरी थी। इस फिल्म में उन्होंने विलेन का रोल निभाया था, जो स्लीपर सेल्स को हैंडल करता था। इसके अलावा उन्होंने कमांडो-2, फोर्स-2 और रेस-3 में भी काम किया है। फ्रेडी अक्षय कुमार और सलमान खान के साथ मूवी कर चुके हैं।

मुंबई सबसे ज्यादा प्रभावित

मुंबई सबसे ज्यादा प्रभावित

भारत में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं, जहां अब तक 78 हजार से ज्यादा मरीज सामने आ चुके हैं। देश में महाराष्ट्र कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है, जहां 25,922 मामले सामने आए हैं, जिसमें से 975 लोगों की मौत हुई है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भी कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। जहां 15,747 मरीज सामने आए हैं। इससे पहले विदेश से लौटी सिंगर कनिका कपूर कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं, हालांकि लखनऊ में उपचार के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है।

Comments
English summary
actor freddy daruwala father tested coronavirus positive in mumbai
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X