क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तुर्की की प्रथम महिला Emine Erdogan और आमिर खान की मीटिंग, विवादों में घिरे मिस्‍टर परफेक्‍शनिस्‍ट

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। बॉलीवुड एक्‍टर आमिर खान एक बार फिर विवादों में हैं। आमिर जो अपनी फिल्‍म 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग के लिए टर्की में थे, उनकी राष्‍ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगान की पत्‍नी और फर्स्‍ट लेडी एमीन एर्दोगान से मुलाकात की तस्‍वीरें सामने आई हैं। इनके सामने आते ही आमिर को लेकर लोग सोशल मीडिया पर अपना गुस्‍सा निकाल रहे हैं। आमिर और एमीन की मीटिंग इस्‍तानबुल में 15 अगस्‍त को हुई है।

यह भी पढ़ें-राफेल से चिढ़ी पाकिस्‍तान मिलिट्री, कहा-हम नहीं डरतेयह भी पढ़ें-राफेल से चिढ़ी पाकिस्‍तान मिलिट्री, कहा-हम नहीं डरते

Recommended Video

Aamir Khan ने Turkish first lady Emine Erdogan से की मुलाकात, विवाद में घिरे Actor | वनइंडिया हिंदी
एमीन ने ट्विटर पर शेयर कीं फोटोग्राफ

एमीन ने ट्विटर पर शेयर कीं फोटोग्राफ

एमीन ने अपने ट्विटर हैंडल पर आमिर के साथ मुलाकात की तस्‍वीरों को शेयर किया। उन्‍होंने राष्‍ट्रपति के आधिकारिक निवास हुबर मैंशन में आमिर का स्‍वागत किया था। बताया जा रहा है कि आमिर ने इस मीटिंग के लिए अनुरोध किया था और वह भारत में जारी उनकी वॉटर फाउंडेशन के लेकर उन्‍हें जागरुक करना चाहते थे। एमीन भी कई सामाजिक कार्यक्रमों से जुड़ी हैं और कई तरह के मानवाधिकार कामों को आगे बढ़ा रही हैं। एमीन ने ट्विटर पर लिखा, 'दुनिया के जाने-माने भारतीय एक्‍टर, फिल्‍म निर्माता और निर्देशक आमिर खान के साथ इस्‍तानबुल में मेरी बहुत ही अच्‍छी मीटिंग थी। मैं यह जानकर बहुत खुश हूं कि आमिर ने अपनी फिल्‍म 'लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग टर्की के अलग-अलग हिस्‍सों में पूरी करने का फैसला किया है।'

आमिर की पत्‍नी किरन रहीं हैं टर्की में

आमिर की पत्‍नी किरन रहीं हैं टर्की में

आमिर की पत्‍नी किरन राव भी भारत आने से पहले कुछ दिनों तक टर्की में ही रही हैं। आमिर ने भी कई सामाजिक मोर्चों पर टर्की की तरफ से किए जा रहे प्रयासों की सराहना की है। देश में कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते प्रकोप की वजह से आमिर ने अपनी फिल्‍म की शूटिंग को आउटडोर लोकेशन पर पूरा करने का फैसला किया था। आमिर खान 40 दिन तक टर्की में रहेंगे। आमिर और एमीनी की फोटोग्राफ्स सामने आने के बाद ट्विटर पर यूजर्स ने इस बात पर ध्‍यान दिया कि कैसे भारत और टर्की के बीच में रिश्‍ते बिगड़े हुए हैं। ऐसे में आमिर को टर्की की फर्स्‍ट लेडी से मुलाकात नहीं करनी चाहिए।

पाकिस्‍तान के समर्थक टर्की के राष्‍ट्रपति

पाकिस्‍तान के समर्थक टर्की के राष्‍ट्रपति

भारत और टर्की के बीच रिश्‍ते पिछले वर्ष अगस्‍त से ही खराब हैं जब भारत सरकार ने जम्‍मू कश्‍मीर से आर्टिकल 370 को हटाने का फैसला किया था। टर्की इस मसले पर पाकिस्‍तान के साथ है और अलग-अलग अंतरराष्‍ट्रीय मंच पर वह कश्‍मीर के मसले को उठा चुका है। टर्की के विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता की ओर से हाल ही में कहा गया था कि भारत की तरफ से जम्‍मू कश्‍मीर का विशेष दर्जा खत्‍म कर दिया गया है लेकिन फैसले के बाद भी क्षेत्र में शांति और स्थिरता नहीं आ सकी है। टर्की के राष्‍ट्रपति एर्दोगान भारत विरोधी और पाकिस्‍तान के बड़े समर्थक हैं।

इजरायल के पीएम से मिलने से किया इनकार

इजरायल के पीएम से मिलने से किया इनकार

आमिर खान अक्‍टूबर 2017 में अंकारा में टर्की के राष्‍ट्रपति एर्दोगान से भी मुलाकात कर चुके हैं। सिर्फ इतना ही नहीं साल 2018 में जब इजरायल के राष्‍ट्रपति बेंजामिन नेतन्‍याहू भारत की यात्रा पर आए थे तो मुंबई में एक कार्यक्रम में शामिल होने से आमिर ने साफ इनकार कर दिया था। आमिर के अलावा सलमान और शाहरुख खान ने भी नेतन्‍याहू का बायकॉट किया था। अब यूजर्स आमिर को इस मसले पर भी कटघरे में खड़ा कर रहे हैं। आपको बता दें कि पिछले वर्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने पहले दौरे के लिए टर्की रवाना होने वाले थे, मगर 370 पर उसके रवैये को देखकर उन्‍होंने अपना दौरा कैंसिल कर दिया था।

English summary
Aamir Khan meets Turkey first lady Emine Erdogan lands in controversy.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X