जम्मू-कश्मीर में इस साल अबतक 66 आतंकवादी मारे गए, 27 के संबंध जैश ए मोहम्मद से
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में इस साल में अबतक कुल 66 आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक मारे गए 66 आतंकवादियों में से 27 जैश-ए-मोहम्मद के हैं, जिनमें से 19 पुलवामा आतंकी हमले के बाद मार गिराए गए। जानकारी के मुताबिक जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों द्वारा 18 फरवरी को कामरान, 11 मार्च को मुशशीर अहमद खान और 11 मार्च को ही सज्जाद भट को मार गिराया गया था।

सूत्र के अनुसार, पुलवामा हमले के 45 दिनों के भीतर हमले में शामिल पूरी जैश टीम तकनीकी और मानव खुफिया आधारित अभियानों के संयोजन के माध्यम से बेअसर कर दी गई। इसमें जैश कैडर की गिरफ्तारी और निर्वासन भी शामिल है जो किसी भी तरह से ऑपरेशन में शामिल थे।
पुलवामा हमले के बाद हमले में सीधे तौर पर शामिल चार जैश आतंकवादी मारे गए हैं, जबकि चार अन्य को विभिन्न अभियानों में गिरफ्तार किया गया है। कश्मीर घाटी में 40 जैश के जमीनी समर्थकों से पूछताछ के जरिए इनपुट हासिल किए गए।
Sources: Of the 66 terrorists killed in J&K this year, 27 belong to the Jaish-e-Mohammed out of which 19 were eliminated after Pulwama terror attack. pic.twitter.com/1N3uXi6sLn
— ANI (@ANI) April 22, 2019