नई दिल्ली। केरल के 6 युवक आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेस में शामिल हो गए हैं। केरल पुलिस ने इसके बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कन्नूर जिले के रहने वाले 6 युवकों आईएस में शामिल हो गए हैं। इन युवकों ने सीरिया में जाकर इस संगठन की सदस्यता ली।

केरल पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि ये सभी युवक पॉप्युलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) संगठन के कार्यकर्ता थे। बता दें कि केरल के इस संगठन पर पहले ही इस्लामिक स्टेट से संबंध रखने का आरोप लग चुका है। हाल ही में केरल पुलिस ने 5 युवकों को इस्लामिक स्टेट से संबंध रखने के आरोप में हिरासत में लिया था। ये सभी युवक भी पीएफआई के सक्रिय सदस्य थे।
Kerala Police confirmed that 6 more youngsters from Kannur have joined ISIS in Syria, said these people were active workers of PFI in Kerala pic.twitter.com/MytDsm6wee
— ANI (@ANI) November 2, 2017
बता दें कि कन्नूर पहले ही इस्लामिक स्टेट से जुड़ी गतिविधियों के वजह से चर्चा में रह चुका है। एनआईए ने बीते 10 अक्टूबर को यहां से एक युवक को हिरासत में लिया था जो इस्लामिक स्टेट से जुड़ा आतंकवादी शिविर चला रहा था। इसके अलावा 2016 में कन्नूर से एनआईए की एक विशेष अदालत ने पॉप्युलर फ्रंट ऑफ इंडिया के 21 कार्यकर्ताओं को आतंकी शिविर चलाने के आरोप में दोषी करार दिया था।
ये भी पढ़ें- Jio का एक और धमाकेदार प्लान, यूजर्स को होगा 35 हजार का फायदा
Oneindia की ब्रेकिंग न्यूज़ पाने के लिए . पाएं न्यूज़ अपडेट्स पूरे दिन. subscribe to Hindi Oneindia.