क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

5 ऐसे मौके जब सोशल मीडिया पर सोनू सूद ने दिए जबरदस्त जवाब, अजीबो-गरीब मांग का भी ऐसे किया सामना

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 30 जुलाई। बड़े पर्दे पर अक्सर सोनू सूद विलेन के किरदार में नजर आते हैं लेकिन कोरोना काल में जब पूरा देश महामारी से लड़ रहा था तो फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़ नायक क तौर पर सोनू सूद लोगों की मदद के लिए आगे आए। लॉकडाउन में अलग-अलग शहरों में फंसे लोगों को सोनू सूद ने उनके घर पहुंचाने में मदद की। कोरोना महामारी की पहली लहर के दौरान सोनू सूद ने देश के तकरीबन हर हिस्से में लोगों को मदद पहुंचाने की कोशिश की। दूसरी लहर के दौरान उन्होंने लोगों को ऑक्सीजन पहुंचाने, दवा पहुंचाने आदि में भी मदद की। जिस तरह से सोनू ने लोगों की मदद की उसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी काफी तारीफ होती है।

इसे भी पढ़ें- कभी स्टीव जॉब्स ने भी नौकरी के लिए किया था आवेदन, अब इस जॉब एप्लिकेशन ने नीलामी में बटोरे करोड़ोंइसे भी पढ़ें- कभी स्टीव जॉब्स ने भी नौकरी के लिए किया था आवेदन, अब इस जॉब एप्लिकेशन ने नीलामी में बटोरे करोड़ों

अजीबो-गरीब मांग

अजीबो-गरीब मांग

लेकिन सोनू सूद से सोशल मीडिया पर कभी-कभी लोग ऐसी मांग भी रख देते हैं जिसे पूरा करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। लेकिन सोनू सूद अपने जबरदस्त हाजिर जवाब से ऐसे लोगों का मजेदार तरीके से सामना करते हैं। कई बार यूजर्स सोनू सूद से अपनी गर्लफ्रैंड से मिलवाने, फोन दिलाने, टीवी दिलाने, कार दिलाने आदि की अजीबो-गरीब मांग रखते हैं। लेकिन जिस तरह से सोनू सूद ऐसे लोगों को जवाब देते हैं वह काबिले तारीफ है। सोनू सूद के जन्मदिन के मौके पर आइए डालते हैं ऐसी मांग पर सोनू सूद ने किस तरह से लोगों को शानदार जवाब दिया।

जब टीवी ही तोड़ दी बच्चे ने

सोशल मीडिया के माध्यम से सोनू सूद ने बड़ी संख्या में लोगों की मदद की जिसकी वजह से हर कोई सोनू सूद का फैन था। सोनू सूद के फैंस में बच्चे भी बड़ी संख्या में शामिल हैं। लेकिन टीवी पर जब विलेन के किरदार में सोनू सूद को हीरो ने फिल्म में मारा तो बच्चा इतना नाराज हुआ कि उसने टीवी ही तोड़ दी, जिसके जवाब में सोनू ने लिखा, अरे टीवी मत तोड़े, इसके पापा फिर मुझसे ही नई टीवी मांगेंगे।

विलियम्सन को आउट करवा दो

भारत और इंग्लैंड के खिलाफ मैच में जब केन विलियम्सन जबरदस्त बल्लेबाजी कर रहे थे तो किसी फैन ने सोशल मीडिया पर सोनू सूद को टैग करते हुए लिखा भाई विलियम्सन को आउट करा दो। इसपर सोनू सूद ने जवाब देते हुए लिखा हमारी टीम में ऐसे दिग्गज हैं जो खुद ही भेज देंगे, देखा, गया ना।

राजनीति में आ जाओ

जिस तरह से सोनू सूद लोगों की मदद कर रहे थे उसके बाद सोशल मीडिया पर लोग सोनू सूद से राजनीति में आने की मांग करने लगे थे। ऐसे ही एक यूजर ने सोनू सूद को टैग करते हुए लिखा आप भी राजनीति में आ जाओ सर जी, प्लेटफॉर्म तो बना लिया है। जिसके जवाब में सोनू ने लिखा, प्लेटफॉर्म पर राजनीति होती है और जमीन पर काम।

ठेके तक पहुंचा दो सोनू भाई

शराबियों के भी अपने ही शौक हैं, उन्हें किसी भी तरह से बस शराब मिले, फिर हालात कैसे भी हो। एक ऐसे ही शराबी ने सोनू सूद को टैग करते हुए लिखा सोनू भाई मैं अपने घर में फंसा हूं, मुझे ठेके तक पहुंचा दो। इसके जवाब में सोनू ने लिखा भाई मैं ठेके से घर पहुंचा सकता हूं, जरूरत पड़े तो बोल देना।

मेरी गर्लफ्रैंड फोन मांग रही है

सोनू सूद की खास बात है कि वह हर तरह के लोगों की मदद करते हैं। कई ऐसे यूजर्स भी सोशल मीडिया पर हैं जो अपनी गर्लफ्रैंड को इंप्रेस करने के लिए सोनू सूद की मदद चाहते हैं। ऐसे ही एक यूजर्स ने लिखा, भाई मेरी गर्लफ्रैंड आईफोन मांग रही है, उसका कुछ हो सकता है क्या। इसपर सोनू ने लिखा, उसका तो पता नहीं, अगर आई फोन दिया तो तेरा कुछ नहीं रहेगा। एक और यूजर ने लिखा भैया एक बार गर्लफ्रैंड से मिलवा दीजिए, बिहार ही जाना है। इसपर सोनू ने लिखा थोड़े दिन दूर रहकर देख ले भाई, सच्चे प्यार की परीक्षा भी हो जाएगी।

English summary
5 times When Sonu Sood won internet with his cheeky replies to bizarre demands.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X