क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

2024 के लिए तीसरे मोर्चे में टीआरएस, आप, सपा और टीएमसी? केसीआर बोले- अगले 2-3 महीने में मिलेगी बड़ी खबर

Google Oneindia News

बेंगलुरू, 27 मई। आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियां अभी से तेज हो गई है। विपक्ष इस बार लोकसभा चुनाव में मजबूत रणनीति के साथ मैदान में उतरना चाहता है ताकि भारतीय जनता पार्टी को चुनौती दे सके। इसी कड़ी में तीसरे मोर्च की कवायद भी तेज हो गई है। तीसरे फ्रंट को मजबूत करने की इस समय में तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर पुरजोर कोशिश कर रहे हैं। वह कई क्षेत्रीय नेताओं से मिल रहे हैं। अखिलेश यादव, अरविंद केजरीवाल जैसे नेताओं से भी केसीआर मुलाकात कर चुके हैं और तीसरे फ्रंट को साधने की कोशिश में जुटे हैं।

इसे भी पढ़ें- 'दिल्ली वाला फ्लैट खाली करें पंजाब के CM मान, सांसद पद छोड़ा, लेकिन कब्जा अबतक बरकरार: केंद्रइसे भी पढ़ें- 'दिल्ली वाला फ्लैट खाली करें पंजाब के CM मान, सांसद पद छोड़ा, लेकिन कब्जा अबतक बरकरार: केंद्र

 देश को बचाने के लिए तीसरा मोर्चा जरूरी

देश को बचाने के लिए तीसरा मोर्चा जरूरी

यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अच्छी बनती है, जबकि देवगौड़ा के बेटे और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी तीसरे मोर्चे को लेकर काफी उत्सुक हैं और जिस तरह से टीआरएस चीफ केसीआर तीसरे मोर्चे को लेकर काम कर रहे हैं उसको काफी करीब से देख रहे हैं। यहां तक कि कुमारस्वामी ने एक बयान में कहा था कि के चंद्रशेखर राव जो तीसरे मोर्चे को एकजुट करने में जुटे हैं वह देश को बचाने के लिए बहुत जरूरी है।

विजयदशमी तक तीसरा मोर्चा तय

विजयदशमी तक तीसरा मोर्चा तय

केसीआर ने गौड़ा परिवार से यह मुलाकात तकरीबन तीन घंटे तक चली। अहम बात यह है कि चंद्रशेखर राव उसी दिन बेंगलुरू पहुंचे थे जब खुद प्रधानमंत्री मोदी हैदराबाद के दौरे पर थे। बैठक के बाद केसीआर और कुमारस्वामी ने मीडिया को संबोधित किया। इस दौरान दोनों नेताओं ने तीसरे मोर्चे के गठन की डेडलाइन विजय दशमी को तय किया है। यह पहली बार है जब तीसरे मोर्च के गठन के लिए डेडलाइन को तय किया गया है। तीसरे मोर्च में अभी तक टीआरएस, आम आदमी पार्टी, टीएमसी, सपा और अन्य दल इच्छुक दिख रहे हैं।

 2-3 महीने बाद बड़ी खबर

2-3 महीने बाद बड़ी खबर

वहीं केसीआर का कहना है कि अभी किसी सनसनीखेज खबर की अपेक्षा नहीं करनी चाहिए, आपको दो तीन महीने का और इंतजार करना चाहिए। राष्ट्रीय स्तर पर बदलाव होने जा रहा है, भारत को बदलने से कोई रोक नहीं सकता है। ये बदलाव होना ही है। रिपोर्ट के अनुसार केसीआर-कुमारस्वामी के बीच बैठक के दौरान राष्ट्रपति चुनाव पर भी चर्चा हुई जोकि इस साल जुलाई माह में होना है। हालांकि जेडीएस के करीबी सूत्रों ने इस चर्चा से इनकार किया है।

देश में बदलाव जरूरी

देश में बदलाव जरूरी

केसीआर ने एचडी देवगौड़ा, उनके बेटे कुमारस्वामी और उनके बेटे निखिल कुमारस्वामी से मुलाकात के बाद कहा कि भाषणबाजी के बाद भी इंडस्ट्री बंद हो रही हैं, देश की जीडीपी गिर रही है, डॉलर के मुकाबले रुपया गिर रहा है। काफी बातें हुई लेकिन अब देश बदलेगा। देश का भविष्य नया रूप लेगा। देश की स्थिति को बदलने की कोशिश होनी चाहिए। दो तीन महीनों के बाद आपको बड़ी खबर मिलेगी। राष्ट्रीय स्तर पर देश की राजनीति के हालात पर चर्चा हुई। राव ने कहा कि देश में किसी भी दल की सरकार हो मैं देश के विकास को लेकर आश्वस्त हूं। हर किसी को देश निर्माण के लिए आगे आना चाहिए। मैं पत्रकारों से अपील करता हूं कि वह इस दिशा में अपना योगदान दें।

Comments
English summary
Third front for 2024 TRS AAP SP TMC to come together KCR says get ready for sensational news in 2-3 months.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X