PMCARES फंड के 3100 करोड़ रुपए वेंटिलेटर और प्रवासी मजदूरों पर होंगे खर्च, राहुल गांधी ने पूछा था सवाल
नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर पीएम केयर्स फंड में दान में मिली राशि को लेकर निशाना साधा था। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार देर रात पीएम केयर्स फंड को लेकर एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने लिखा, पीएम को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि पीएम केयर्स फंड के पैसे को ऑडिट किया जाए। राहुल गांधी ने कहा, पीएम केयर्स फंड में बड़े पैमाने पर योगदान किया गया है, यह महत्वपूर्ण है कि लोगों को पता चले कि सरकार इस फंड को कहां,किस तरह खर्च करेगी। विपक्ष को करारा जवाब देते हुए मोदी पीएम केयर्स फंड ट्रस्ट ने बताया कि 3100 करोड़ रुपये कोविड 19 से लड़ जा रही लड़ाई में कैसे खर्च किए जाएंगे।

मोदी सरकार ने ऐलान किया किया कि पीएम फंड से 3100 करोड़ रुपये कोरोना से लड़ी जा रही जंग पर ही व्यय किए जाएंगे। सरकार ने बताया कि इस 3100 करोड़ रुपयों में वेंटिलेटर खरीदने के लिए लगभग 2000 करोड़ रुपये, प्रवासी मजदूरों के लिए 1000 करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे हैं।

गौरतलब है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पहले भी कोरोना से निपटने को लेकर केंद्र सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते रहे हैं। अपने एक बयान में उन्होंने कहा था कि मोदी सरकार को बताया चाहिए कि पीएम केयर्स फंड में किसने कितनी राशि का दान दिया है। इसकी जानकारी भी सार्वजनिक की जानी चाहिए।

बता दें कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की हालत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में वेंटीलेटर पर रखना जरुरी होता हैं। जिस तेजी से कोरोना के मरीजों की संख्या भारत में बढ़ रही हैं ऐसे में अस्तपतालों में अधिक संख्या में वेंटीलेटर की आवश्यकता हैं। इसी के मद में मोदी सरकार 2000 करोड़ रुपये में खर्च करने की बात कहीं हैं। वहीं लॉकडाउन में कई राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों का जीवन-यापन हो सके इसके लिए मोदी सरकार इस फंड से 1000 करोड़ रुपये व्यय करने की बात कहीं हैं।
Out of Rs 3100 cr from PMCARES Fund, nearly Rs 2000 cr earmarked for purchasing ventilators, Rs 1000 cr for migrant labourers: Statement
— Press Trust of India (@PTI_News) May 13, 2020
वित्तमंत्री के ऐलान का दलाल स्ट्रीट के एक्सपर्ट्स ने किया स्वागत, बोले- ये दिल मांगे मोर