क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जानें, मोदी के मंत्रियों ने ऑफिस के रेनोवेशन पर कितना किया खर्च?

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। ए‍क तरफ जहां पीएम मोदी कम खर्च करने का दावा करते हैं तो वहीं दूसरी तरफ उनके मंत्री सिर्फ अपना ऑफिस सजाने (रेनोवेशन) के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर चुके हैं। 2 वर्षों में मोदी के 23 मंत्रियों ने ऑफिस रेनोवेशन में करीब 3.5 करोड़ रूपये खर्च कर दिए।

23 Ministers in Modi Cabinet spent Rs 3.5 crore

अंग्रेजी अखबार इकनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक, RTI के तहत पूछे गए सवाल के जवाब में यह जानकारी हासिल हुई है। इन 23 मंत्रियों में वो भी नेता शामिल हैं जिनके विभाग या तो बदले गए या फिर मंत्रिमंडल बदलाव के दौरान बाहर का रास्‍ता दिखा दिया गया। रिपोर्ट के मुताबिक यह पैसा ऑफिस के साज-सज्‍जा, सुधार, बेहतर वॉशबेसिन, डिजायनर ग्लास पार्टिशन या फिर वुडन फ्लोरिंग में खर्च किया गया।

सिर्फ चाय-कॉफी पर केजरीवाल सरकार ने खर्च कर दिए आपके 1 करोड़ रु. सिर्फ चाय-कॉफी पर केजरीवाल सरकार ने खर्च कर दिए आपके 1 करोड़ रु.

आरटीआई को दिए गए जवाब में उन 23 मंत्रियों में स्मृति ईरानी, चौधरी वीरेंद्र सिंह, राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़, उपेंद्र कुशवाहा, रामशंकर कठेरिया, जगत प्रकाश नड्डा, सांवरलाल जाट और जितेंद्र सिंह शामिल हैं। आरटीआई के मुताबिक जब स्‍मृति ईरानी जब मानव संसाधन विकास मंत्री थीं उस वक्‍त उनके दो जूनियर मंत्रियों ने दफ्तर के लिए 1 करोड़ 16 लाख रुपए खर्च कर दिए।

स्‍मृति ईरानी के ऑफिस के रेनोवेशन में 70 लाख और उनके दो राज्‍य मंत्रियों के ऑफिस के रेनोवेशन में 40 लाख खर्च आया था। वहीं चौधरी वीरेंद्र सिंह ने अपने ऑफिस की फ्लोरिंग व छत के लिए 70 लाख रूपए का खर्च किया।

इनके अलावा स्वास्थ्य मंत्रालय ने मॉड्युलर फर्नीचर के लिए 10.60 लाख रूपए का खर्च कर डाला। पूर्व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नजमा हेपतुल्ला के वक्त उनके जूनियर मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने करीब 14 लाख रुपये खर्च किए। इसमें से 7000 रुपये डस्टबिन पर लगे।

जानिए किस मंत्री ने कितना किया खर्च

  • स्‍मृति ईरानी- 70,69, 613 रुपए
  • चौधरी वीरेंद्र सिंह- 69,14,241 रुपए
  • उपेंद्र कुश्‍वाहा और कठेरिया- 45,34,814 रुपए
  • राज्‍यवर्द्धन सिंह राठौर- 41,15,058 रुपए
  • जेपी नड्डा- 22,37,156 रुपए
  • पियूष गोयल- 18,86,928 रुपए
  • सुदर्शन भगत- 18,58,384 रुपए
  • मुख्‍तार अब्‍बास नकवी- 14,17,431 रुपए
  • धर्मेन्‍द्र प्रधान- 11,58,384 रुपए
  • संवर लाल जाट- 8,85,097 रुपए
  • जितेंद्र सिंह- 7,89,385 रुपए
  • नितिन गडकरी और पी राधाकृष्‍णन- 4,97,070 रुपए
  • हंसराज गंगाराम अहिर- 4,37,480 रुपए
  • संतोष कुमार गंगवार- 4,25,681 रुपए
  • राव इंद्रजीत सिंह- 3,13,283 रुपए
  • विष्‍णु देव- 2,06,153 रुपए
  • उमा भारती- 1,78,517 रुपए
  • गिरिराज सिंह- 1,48,749 रुपए
  • वीके सिंह- 1,29,203 रुपए
  • जुअल ओरम-74,000 रुपए
  • महेश शर्मा- 63,200 रुपए

कुछ ऐसे भी मंत्री जिन्‍होंने नहीं किया एक रुपए भी खर्च

आरटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक चार मंत्रियों वित्त मंत्री अरुण जेटली, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने अपने ऑफिस के रेनोवेशन पर एक भी पैसा खर्च नहीं किया।

Comments
English summary
As many as 23 Ministers in Union Cabinet spent Rs 3.5 crore in the first 2 Years of NDA rule on office renovation works. This include the expenses incurred for wooden flooring, glass partitions and premium washbasins.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X