क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गुजरात के मुंदरा पोर्ट पहुंचे अमेरिका से IAF के लिए चिनुक हेलीकॉप्‍टर्स

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। इंडियन एयरफोर्स (आईएएफ) के लिए दो चिनुक हैवी हेलीकॉप्‍टर्स सोमवार को गुजरात पहुंच गए हैं। ये हेलीकॉप्‍टर्स गुजरात के मुंदरा पोर्ट पर पहुंचे हैं और दोनों हेलीकॉप्‍टर्स पूरी तरह से नए हैं। अमेरिकी कंपनी बोइंग की ओर से इस बात की आधिकारिक जानकारी दी गई। आईएएफ ने 15 चिनुक हेलीकॉप्‍टर्स की डील की है और इनमें से पहले चार चिनुक फरवरी में आए थे। आईएएफ ने साल 2015 में 15 चिनुक के अलावा 22 अपाचे हेलीकॉप्‍टर्स की डील बोइंग से की थी।

chinook-helicopter

19 देशों की वायुसेना के पास है चिनुक

बोइंग इंडिया ने इस बाबत एक ट्वीट किया और लिखा, 'आईएएफ के लिए दो नए सीएच-47एफ (आई) चिनुक हेलीकॉप्‍टर्स भारत पहुंच गए हैं। ये एडवांस्‍ड मल्‍टी मिशन हेलीकॉप्‍टर्स भारत की सेनाओं को रणनीतिक तौर मजबूत एयरलिफ्ट क्षमता प्रदान करेंगे।' बोइंग ने बताया कि चिनुक एक मल्‍टी मिशन हेलीकॉप्‍टर है, उसके पास हैवी पेलोड्स के साथ किसी भी मिशन के दौरान हिमालय तक पर दुश्‍मन पर हमला करने की ताकत है। बोइंग के मुताबिक इस एयरक्राफ्ट को युद्ध में टेस्‍ट किया जा चुका है। इसके अलाव दुनिया के किसी भी हिस्‍से में कैसे भी मौसम में यह ऑपरेट करने में पूरी तरह से सक्षम है।

आईएएफ की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक चिनुक हेलीकॉप्‍टर 19 देशों की वायुसेनाएं इस समय प्रयोग कर रही हैं। इस हेलीकॉप्‍टर का प्रयोग मुख्‍यत: ट्रूप्‍स और जरूरी सैन्‍य सामान को ट्रांसपोर्ट करने के लिए किया जाता है। फरवरी में बोइंग की फिलाडेल्फिया स्थित वर्कशॉप में आधिकारिक तौर पर चिनुक हेलीकॉप्‍टर्स को आईएएफ को सौंपा गया था। इस कार्यक्रम को 'इंडिया-चिनुक ट्रांसफर सेरेमनी' नाम दिया गया था। यह हेलीकॉप्‍टर चंडीगढ़ में तैनात रहेंगे।

Comments
English summary
Two new heavy lift Chinook helicopters for Indian Air Force land in Gujarat.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X