क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चमत्‍कार: डॉक्‍टरों ने जिसे मृत घोषित किया, उसे पड़ोसी ने कर दिया 'जीवित'

Google Oneindia News

चंडीगढ़। बठिंडा के अस्‍पताल से 15 साल के लड़के को चंडीगढ़ पीजीआई रेफर किया गया। 10 जनवरी को गुरतेज सिंह नाम के इस किशोर को पीजीआई दाखिल कराया और डॉक्‍टरों ने 11 जनवरी की सुबह छह बजे उसे मृत घोषित कर दिया। दुखी मन से परिजन गुरतेज को अंतिम संस्‍कार के लिए लेकर जाने लगे, लेकिन उन्‍हें क्‍या पता था कि भगवान ने उनसे जिस औलाद को छीन लिया है, वह उन्‍हें वापस मिलने वाली है। वैसे, परिजनों को भले ही कोई आभास न हुआ हो, लेकिन एक पड़ोसी को इस बात का एहसास हो गया कि गुरतेज वापस आने वाला है और फिर वो चमत्‍कार हुआ, जिसके बारे में लोगों ने सिर्फ सुना था, लेकिन असल जिंदगी में जब ऐसा देखा तो उनके पैरों तले जमीन निकल गई। यह सब मृत घोषित किए जाने के 8 घंटे बाद हुआ।

डॉक्‍टर्स ने बताई थी सिर में रसौली, इलाज के लिए ले जाया गया तीन अस्‍पताल

डॉक्‍टर्स ने बताई थी सिर में रसौली, इलाज के लिए ले जाया गया तीन अस्‍पताल


बरनाला के गांव पक्खोकलां में सिंगारा सिंह परिवार के साथ रहते हैं। उन्‍हीं का बेटा गुरतेज सिंह पिछले दिनों से एक आंख की रोशनी कम हो जाने के कारण परेशान था। 10वीं क्‍लास के छात्र गुरतेज
को तकलीफ के बाद बठिंडा के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्‍टर्स ने चेक-अप के बाद कहा कि उसके सिर में रसौली है, इसलिए उसे पहले डीएमसी लुधियाना और बाद में पीजीआइ चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया।

अंतिम संस्‍कार के लिए ले जाते वक्‍त अचानक जीवित हो उठा गुरतेज

अंतिम संस्‍कार के लिए ले जाते वक्‍त अचानक जीवित हो उठा गुरतेज

चंडीगढ़ पीजीआई में 10 जनवरी को एडमिट कराए जाने के बाद एक ही दिन बीता था कि 11 जनवरी को डॉक्‍टर्स ने वो मनहूस खबर सुना दी, जिसे सुनते ही परिवार पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा। अस्‍पताल की औपचारिकता पूरी करने के बाद परिजन गुरतेज के शव को गाड़ी से बरनाला स्थित गांव पक्खोकलां में अंतिम संस्‍कार करने के लिए ले जा रहे थे, इसी दौरान वह जीवित हो उठा। अब सवाल यह है कि वह कैसे जीवित हो उठा। बड़ी ही रोचक है गुरतेज के दोबारा जीवित होने की यह कहानी।

चेक-अप कर रहा था केमिस्‍ट, तभी गुरतेज ने खोलीं आंखें और बोलने लगा

चेक-अप कर रहा था केमिस्‍ट, तभी गुरतेज ने खोलीं आंखें और बोलने लगा


चंडीगढ़ पीजीआई से गांव पक्खोकलां ले जाते वक्‍त जब रूड़ेके कलां में गाड़ी रोक गुरतेज के जब कपड़े बदले जाने लगे तो साथ में बैठे पड़ोसी ने सतनाम सिंह को सांस चलने का एहसास हुआ। परिजनों की जान में आ गई, उन्‍होंने पास में मौजूद केमिस्‍ट को बुलाया तो उसने गुरतेज का ब्‍लड प्रेशर चेक किया। चेक-अप के बाद केमिस्‍ट ने कहा कि सबकुछ ठीक है और इसी बीच गुरतेज ने अपनी आंखें खोल दीं और वह बोलने लगा। परिजन बाद में गुरतेज को बरनाला के सिविल अस्‍पताल ले गए। इसके बाद उसे बाबा फरीद मेडिकल अस्‍पताल रेफर कर दिया गया।

Comments
English summary
15 years old boy wakes up 8 hours after chandigarh pgi doctors declared him dead
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X