हिमाचल प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

CM बन 'ठाकुर' ने पहली जनसभा में ही कांग्रेस पर लगाया बड़ा फाइनेंशियल आरोप

उन्होंने कांग्रेस सरकार पर प्रदेश को 46,500 करोड़ रुपए के कर्ज में धकेलने का आरोप लगाया।

By Gaurav Dwivedi
Google Oneindia News

शिमला। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद बिलासपुर नगर परिषद मैदान में पहली विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सरकार पर प्रदेश को 46,500 करोड़ रुपए के कर्ज में धकेलने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ये शर्म की बात है कि जिस पार्टी ने हिमाचल में दशकों तक राज किया, उसने वित्तीय कुप्रबंधन को बढ़ावा देकर ऋण लेने के सिवाए विकास के नाम पर ना के बराबर कार्य किया। उन्होंने कहा कि सरकार राज्य के विकास और लोगों के कल्याण के लिए केंद्र से प्राप्त धन का पाई-पाई हिसाब देगी।

'कर्ज उतारना प्रदेश की बड़ी चुनौती'

'कर्ज उतारना प्रदेश की बड़ी चुनौती'

मुख्यमंत्री ने कहा कि वो केंद्रीय वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री से मिले थे, ऋण को चुकाने के लिए केंद्र से हर संभव सहायता प्रदान करने और राहत पैकेज प्रदान करने का आश्वासन मिला है। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारियों को ऋण से छुटकारा पाने के संबंध में प्रस्ताव तैयार करने को कहा गया है। उन्होंने ये भी कहा कि प्रदेश को वित्तीय संकट से उभारना सरकार के समक्ष प्रमुख चुनौती है।

निर्दलीय विधायकों पर भी बोले 'ठाकुर'

निर्दलीय विधायकों पर भी बोले 'ठाकुर'

जय राम ठाकुर ने कहा कि कुछ निर्दलीय विधायक पार्टी में शामिल होने की इच्छा जता रहे थे, लेकिन हिमाचल प्रदेश के लोगों ने भाजपा को पूर्ण बहुमत दिया है। उन्होंने भाजपा की राज्य में बड़ी विजय सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय, राज्य स्तर के वरिष्ठ नेतृत्व का आभार जताया। उन्होंने भाजपा को विजयी बनाने के लिए राज्य के पूर्व मुख्यमत्रियों शांता कुमार और प्रेम कुमार धूमल के प्रयासों की भी सराहना की।

'कांग्रेस मुक्त' से संतुष्ट

'कांग्रेस मुक्त' से संतुष्ट

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने पार्टी कैडर में उपर से नीचे तक कई पदों पर काम किया है। उन्होंने कहा कि मैं ‘कांग्रेस मुक्त' हिमाचल को देखकर संतुष्ट हूं और मंडी जिले में 10 में से 9 सीटों पर भाजपा विजयी हुई है जबकि एक पर निर्दलीय उम्मीदवार विजयी हुआ है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार की तरह हमारी सरकार बदले की भावना से कार्य नहीं करेगी। उन्होंने लोगों को शुभकामनाएं देने के लिए बड़ी संख्या में एकत्रित होने का धन्यवाद किया।

<strong>Read more: Bhima Koregaon: पुणे, मुंबई समेत 13 शहरों में की गई तोड़फोड़, आज बंद</strong>Read more: Bhima Koregaon: पुणे, मुंबई समेत 13 शहरों में की गई तोड़फोड़, आज बंद

Comments
English summary
Himachal Pradesh: Jai Ram Thakur alleged Congress financially in his first Public Meeting as CM
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X