हिमाचल प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

PICs: रामपुर बस हादसे में 29 लोगों के निकाले गए शव

राहत व बचाव दल भी मौके पर है। अब तक 17 घायलों को निकालकर खनेरी अस्पताल पहुंचाया जा चुका है।

By Gaurav Dwivedi
Google Oneindia News

शिमला। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में रामपुर के पास आज सुबह खनेरी में एक बस हादसे में 29 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बस खाई में गिरने से ये हादसा हुआ।

शिमला के रामपुर में खाई में गिरी बस, 30 लोगों के मरने की आशंका

एसडीएम रामपुर मौके पर पहुंच गए हैं। राहत व बचाव दल भी मौके पर है। अब तक 17 घायलों को निकालकर खनेरी अस्पताल पहुंचाया जा चुका है। हालांकि दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि बस के परखच्चे उड़ गए हैं। दुर्घटनाग्रस्त बस निजी प्राइवेट कंपनी की बताई गई है। डीसी शिमला रोहन ठाकुर ने हादसे की पुष्टि की है।हादसा खनेरी अस्पताल के पास हुआ है। बस नदी में जा गिरी अब तक 29 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं।

Recommended Video

Shimla Bus Accident caused 28 people's Death, Relief Operation is going on । वनइंडिया हिंदी
PICs: शिमला बस हादसे में 28 लोगों के निकाले गए शव और मौतों की जताई जा रही है आशंका

PICs: शिमला बस हादसे में 28 लोगों के निकाले गए शव और मौतों की जताई जा रही है आशंका

मरने वालों की तादाद बढ़ने की आशंका है। घटनास्थल पर अफरा-तफरी का महौल है, हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। लेकिन इसके पीछे ओवरलोडिंग भी एक कारण माना जा रहा है। बस में 50 से अधिक लोग सवार थे। पुलिस अंदेशा जता रही है कि अभी मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है। हादसे में बस के चालक और परिचालक जिंदा बचे हैं। इन्हें भी चोटें लगी है। वहीं, स्थानीय प्रशासन को राहत कार्य में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

PICs: शिमला बस हादसे में 28 लोगों के निकाले गए शव और मौतों की जताई जा रही है आशंका

PICs: शिमला बस हादसे में 28 लोगों के निकाले गए शव और मौतों की जताई जा रही है आशंका

इस बीच मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने बस हादसे के मृतकों के प्रति शोक व्यक्त करते हुए घायलों के उपचार के लिए उचित व्यवस्था करवाने के आदेश दिए हैं। परिवहन मंत्री जीएस बाली ने हादसे पर शोक जताते हुए कहा है कि इस बात के प्रयास किए जा रहे हैं कि घायल को बेहतर उपचार मुहैया करवाया जाए। एसडीएम रामपुर मौके पर पहुंच गए हैं। राहत व बचाव दल भी मौका पर हैं। अब तक आठ घायलों को निकाल कर खनेरी अस्पताल पहुंचाया जा चुका है। जिनमें तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है। हालांकि दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

PICs: शिमला बस हादसे में 28 लोगों के निकाले गए शव और मौतों की जताई जा रही है आशंका

दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि बस के परखचे उड़ गये । व उसके हिस्से पास ही की नदी में जा गिरे। पुलिस मौके पर पहुंच गई है। राहत और बचाव कार्य जोरों पर चल रहा है। प्रारंभिक सूचना के अनुसार हादसा सुबह करीब पौने दस बजे हुआ है। किंग फैड डिपो की यह प्राइवेट बस किन्नौर से सोलन जा रही थी। एसडीएम रामपुर मौके पर डटे हैं।

अब तक की सूचना के अनुसार मृतकों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। इसके अलावा ज्यादातर लोग नौकरीपेशा थे जो काम पर निकले थे। हादसे के बाद चालक परिचालक और एक पुलिसकर्मी जिंदा बच गए। खाई से निकलकर ये सड़क पर पहुंचे और स्थानीय पुलिस को सूचित किया। बाद में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से राहत कार्य शुरू कर दिया। फिलहाल शवों का खाई से निकाला जा रहा है। उधर, हादसे की सूचना मिलते ही बस में सवार लोगों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए हैं। पूरा अस्पताल चीख पुकार से गूंज गया है। प्रशासन को राहत व बचाव कार्यों में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस जवानों की कमी के चलते स्थानीय लोगों को ही शव निकालने के लिए कहा जा रहा है। वहीं, गंभीर रूप से घायल लोगों को खनेरी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया जा रहा है। कुछ को शिमला शिफ्ट किया जा रहा है।

PICs: शिमला बस हादसे में 28 लोगों के निकाले गए शव और मौतों की जताई जा रही है आशंका

प्रारंभिक सूचना के अनुसार हादसा सुबह करीब पौने दस बजे हुआ है। किंग फैड डिपो की यह प्राइवेट बस किन्नौर से सोलन जा रही थी। एसडीएम रामपुर मौके पर पहुंच गए हैं। परिवहन मंत्री जीएस बाली ने हादसे पर शोक जताते हुए कहा है कि इस बात के प्रयास किए जा रहे हैं कि घायल को बेहतर उपचार मुहैया करवाया जाए। सीएम वीरभद्र सिंह ने बस हादसे के मृतकों के प्रति शोक व्यक्त करते हुए घायलों के उपचार के लिए उचित व्यवस्था करवाने के आदेश दिए हैं।

Read more: कोटखाई कांड: सूरज नेपाली की हत्या प्राइवेट पार्ट क्रश करने से हुई या गला घोंटने से!

Comments
English summary
Bus accident in Shimla
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X